आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित कराना है :- उपजिलाधिकारी बी.के मिश्र
आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित कराना है :- उपजिलाधिकारी बी.के मिश्र
एस.पी सैनी (ब्यूरो चीफ)
सहसवान| उपजिलाधिकारी बी.के मिश्र ने कहा कि भारत सरकार द्धारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए जाने के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभान्वित कराना है।
श्री मिश्र तहसील सभागार में सहसवान तहसील क्षेत्र के नगर सहसवान नगर दहगवां तथा सहसवान दहगवां के समस्त उचित दर विक्रेताओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उचितदर विक्रेताओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त किएl
उपजिलाधिकारी बी.के मिश्र ने कहा समस्त उचितदर विक्रेता अपनी दुकानों से संबंध अंत्योदय कार्ड धारक के परिवारों के भारत सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से उनके आयुष्मान कार्ड बनाकर आयुष्मान कार्ड से होने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में उन्हें अवगत कराएं उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति पूरे भारतवर्ष में कहीं भी किसी भी हाई स्तर के अस्पताल में प्रत्येक वर्ष अपने पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं ले सकता है।उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड धारक को किसी भी हाई स्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के वास्ते कोई भुगतान नहीं करना है उसका भुगतान अस्पताल स्वामी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लेगा उन्होंने कहा सहसवान क्षेत्र में काफी तादाद में अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। जबकि प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए अनेक कैंप भी आयोजित किए गए परंतु सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड धारकों के कार्ड नहीं बन सके शासन प्रशासन द्धारा समस्त आयुष्मान कार्ड धारकों को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बैठक में उचित दर विक्रेताओं को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा उचित दर विक्रेता प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी दुकान से संबंध अंत्योदय कार्ड धारकों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड दिलाए जाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीl
पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि समस्त उचितदर विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों पर संबद्ध अंत्योदय कार्ड धारकों को अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलने वाले प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें आयुष्मान कार्ड दिलाया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारक को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के बाद उसे उच्च स्तर की आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेl
अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि नगर के उचितदर विक्रेता प्राथमिकता के आधार पर दुकान पर संबद्ध अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर वह पालिका कर्मचारियों का भी सहयोग ले सकते हैंl
बैठक में मोबाइल ऐप के माध्यम से समस्त उचितदर विक्रेताओं को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर नगर सहसवान तथा दहगवां के समस्त उचितदर विक्रेता व स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।