नगर में माँ दुर्गा की भव्य झाकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, सुरक्षा की दृष्ति से भारी पुलिस बल रहा तैनात,
नगर में माँ दुर्गा की भव्य झाकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, सुरक्षा की दृष्ति से भारी पुलिस बल रहा तैनात,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज से आदि शक्ति दुर्गा मंडल के नेतृत्व में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा नगर में काली अखाड़ा एवं मां दुर्गा की भव्य स्वरूप झांकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा का जगह जगह आरती उतारी गई पूजा-अर्चना हुई व प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर छतों पर भारी भीड़ जमा थीl
ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला सैफुल्ला गंज में आदि शक्ति दुर्गा मंडल द्धारा प्रतिवर्ष नवरात्रों के दौरान अष्टमी पर्व को मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। शोभायात्रा को देखने के लिए भारी तादाद में लोग दूरदराज गांव से आकर मां दुर्गा की भव्य झांकियों के दर्शन करते हुए पूर्ण लाभ कमाते हैं,l
नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज के युवाओं द्धारा आदि शक्ति दुर्गा मंडल के नेतृत्व में भव्य मां दुर्गा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा में शामिल मां दुर्गा की भव्य झांकियां काली अखाड़ा के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज से प्रारंभ होती हुई मोहल्ला गोपालगंज नवादा बाजार विल्सनगंज पठान टोला चौधरी मोहल्ला तहसील गेट मोहल्ला चाहासीरी डार्लिंग रोड होती हुई शोभायात्रा मोहल्ला सैफुल्लागंज शिव मंदिर पर जाकर विसर्जित हो गई। शोभायात्रा जिस-जिस गली से गुजरी वहां वहां लोगों ने मां दुर्गा की झांकी की पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी प्रसाद वितरण किया किया शोभा यात्रा को देखने के लिए गांव देहात के भी भारी तादाद में महिला पुरुष एवं बच्चे पहुंचे सड़कों के दोनों ओर शोभा यात्रा का स्वागत किया पूजा अर्चना की शोभा यात्रा में शामिल काली अखाड़ा के कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा की सुरक्षा के वास्ते भारी तादाद में पुलिस बल महिला आरक्षी तैनात थी।