नगर मे धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा।
नगर मे धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा।उपजिलाधिकारी
विजय कुमार मिश्रा ने प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा को किया रवाना।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर में श्री रामलीला महोत्सव पर्व मनाए जाने से पूर्व नगर में भगवान गणेश की शोभायात्रा के लिए उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हुए रवाना किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजार में होती हुई वापस प्रमोद संस्कृत महाविधालय के प्रांगण में जाकर समाप्त हो गईI
नगर में श्री रामलीला महोत्सव पर प्रमोद संस्कृत महाविधालय पर मनाए जाने से पूर्व भगवान गणेश की शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा द्धारा पूजा अर्चना करने के उपरांत रवाना की गई। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला नवादा बाजार विल्सनगंज पठान टोला तहसील गेट चाहासीरी चौधरी मोहल्ला से वापस प्रमोद संस्कृत महाविधालय श्री रामलीला महोत्सव स्थल पर जाकर समाप्त हो गई। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जमा थी। तथा जगह-जगह भगवान गणेश की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू अतुल कुमार उर्फ फौजी राम खिलाड़ी प्रजापति विनोद कुमार मिश्रा पालिका सदस्य अमरीश वर्मा अवधेश शर्मा सहित अनेक संभ्रांत लोग एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चल रहे थे।