बड़े पर्दे पर धमाका करेगी अल्लू अर्जुन और राम चरण की दमदार जोड़ी! तय हो गया फिल्म का नाम
साउथ के फेमस प्रोड्यूसर और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द राम चरण और बेटे अल्लू संग एक फिल्म बनाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म का नाम तक रजिस्टर करवा लिया है।
नई दिल्ली । Allu Arjun Ram Charan: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और राम चरण (Ram Charan) अगर आज की तारीख में एक साथ एक फिल्म में नज़र आए तो सिल्वर स्क्रीन पर कितना बड़ा धमाका होगा ये हम सोच भी नहीं सकते, लेकिन अब ये सच में होने वाला है। दरअसल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और राम चरण को एक साथ पर्दे पर दिखाने का सपना साउथ प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद का है। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म का नाम तक रजिस्टर कर रखा है। बावजूद इसके ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
अल्लू-राम संग फिल्म लेकर आएंगे अल्लू अरविंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अरविंद ने बताया है कि वह राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को स्क्रीन लाने की प्लानिंग काफी लंबे समय से कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी फिल्म का नाम तक तय कर लिया है। निर्माता ने बताया कि उन्होंने ‘चरण-अर्जुन’ के नाम से अपनी फिल्म का टाइटल रजिस्टर करवाया हुआ है। जिसे वो हर साल रिन्यू करवाते रहते हैं। उन्हें एक धांसू स्क्रिप्ट और दमदार निर्देशक की तलाश है। जैसे ही उनके हाथ कोई सही स्क्रिप्ट लगती है वो इस मेगा प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।
कजिन भाई है अल्लू अर्जुन और राम चरण
आपको बता दें अल्लू अर्जुन सुपरस्टार राम चरण के ममेरे भाई हैं। दोनों ही करीबी रिश्तेदार होने की वजह से एक दूसरे से काफी जुड़े हुए हैं। राम चरण के पिता चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं। अल्लू अर्जुन साउथ की सबसे चर्चित फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगय्या पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने एक हजार से अधिक फिल्मों में काम किया है। वहीं, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद साउथ के सबसे फेमस प्रोड्यूसर हैं।
राम और अल्लू की आने वाली फिल्म
राम चरण और अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू जहां अपनी फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार करेंगे जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अहम रोल में दिखाई देंगी। राम चरण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘आचार्य’ में देखा गया था।