Trending News

एयर शो में दिखाई देगी मेक इन इंडिया की ताकत

The power of Make in India will be seen in the air show

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादे कि बेंगलुरु एयर शो में रूस भी अपने 200 से अधिक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेगा जिसमें पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई, लाइट टेक्टिकल फाइटर एयरक्राफ्ट और आधुनिक ड्रोन्स शामिल हैं।

एयर शो होगा बेंगलुरु में आयोजित

जी हाँ आपको बतादें कि बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयर शो में मेक इन इंडिया की ताकत देखने को मिलेगी। दरअसल इस एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने हेलीकॉप्टर और ट्रेनर जेट का भी प्रदर्शन करेगी। खबर के अनुसार, एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 15 हेलीकॉप्टर की फॉर्मेशन फ्लाइट और अगली पीढ़ी के स्केल मॉडल सुपरसोनिक ट्रेनर जेट का प्रदर्शन करेगी।

200 से अधिक आधुनिक हथियारों का होगा प्रदर्शन

वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि इनके अलावा कंपनी एलसीए के दो सीटों वाले वैरिएंट, हॉक आई और एचटीटी-40 एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन करेगी। बेंगलुरु एयर शो में रूस भी अपने 200 से अधिक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई, लाइट टेक्टिकल फाइटर एयरक्राफ्ट और आधुनिक ड्रोन्स शामिल हैं। रूस की सरकारी रक्षा कंपनी रोसोबोर्नएक्सपोर्ट ने यह जानकारी दी है।

114 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी

आपको बतादें कि एयर शो में रूस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन, एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर, सुखोई 35 फाइटर जेट, सुखोई 30 एसएमई और मिग 35डी मल्टीरोल फ्रंटलाइन फाइटर प्लेन शामिल हैं। स्वीडन भी अपने आधुनिक फाइटर जेट ग्रिपेन ई और ग्रिपेन एफ का प्रदर्शन करने की तैयारी में है। भारतीय वायुसेना 114 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रही है.

हालाँकि दुनिया के कई देशों की टॉप रक्षा कंपनियां इस डील को पाने की जुगत भिड़ा रही हैं। स्वीडन ने डील के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की बात भी मान ली है।बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी 2023 तक एयर शो का आयोजन होना है। यह आयोजन बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होगा।

 

Source : amrujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nineteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper