मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट करने के आरोप मे पुलिस ने दो लोगो के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर,
मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट करने के आरोप मे पुलिस ने दो लोगो के विरूद्ध दर्ज की एफआईआर,
जयकिशन सैनी
उघैती। थाना क्षेत्र के गांव गंदरौली में मस्जिद के इमाम ने दो लोगों पर मारपीट और रुपये छीनने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नसरौल निवासी सफी मोहम्मद गंदरौली में मस्जिद के इमाम हैं और बच्चों को पढ़ाते भी हैं। इमाम का आरोप है कि बुधवार शाम वह रुदायन कस्बे से गंदरौली लौट रहे थे। तभी अचानक दो युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने मोबाइल और छह हजार रुपये छीन लिए। इमाम ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। सीओ बिल्सी श्याम नारायण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने देर शाम तिलक सिंह और चंद्रभान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर ने बताया कि प्रकरण की जांच कर रहे हैं।