आपराधउत्तर प्रदेश

लूट की झूठी सूचना देने पर दौडी पुलिस, सच्चाई सामने आने पर निकला कर्जदारों से बचने के लिए किया ड्रामा।   

लूट की झूठी सूचना देने पर दौडी पुलिस, सच्चाई सामने आने पर निकला कर्जदारों से बचने के लिए किया ड्रामा।

कर्जदारों से बचने के लिए उसने बाइक की चाबी से पहले खुद को लहूलुहान किया, फिर लूट का शोर मचाया।

जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के पशु व्यापारी ताहिर मियां से 3.55 लाख रुपये की लूट के शोर ने कोतवाली पुलिस को बेचैन कर दिया। उसने बाइक सवार तीन बदमाश बताकर पुलिस व घरवालों को कॉल की। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने पशु व्यापारी से पूछताछ की तो बताया कि कर्जदारों से बचने के लिए उसने पहले खुद को बाइक की चाबी से गोदा फिर शोर मचाया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नगला डंबर निवासी ताहिर मियां पशुओं की खरीद-फरोख्त करता है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे उसने फोन कर बताया कि सकरीजंगल रोड पर कोतवाली क्षेत्र में गांव बेनीलगना के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे 3.55 लाख रुपये लूट लिए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस के जरिये इलाके की घेराबंदी भी कराई, लेकिन आसपास खेतों पर काम रहे लोगों ने भी घटना के बारे में अनभिता जताई।

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और ताहिर का भाई समेत परिवार के लोग भी आ गए। एसपी सिटी ने भी ताहिर से पूछताछ की तो उसने अपनी कमर और बाएं हाथ में चोट के निशान भी दिखाए। परिजनों से रकम के बारे में जानकारी की गई। ताहिर ने सहसवान के जिस व्यक्ति से रुपये लेकर आने की बात कही, उससे फोन पर पूछा गया तो उसने रुपयों की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। ताहिर के मुताबिक उस पर गांव समेत आसपास के लोगों का कर्ज है। कर्जदारों से बचने के लिए उसने बाइक की चाबी से पहले खुद को लहूलुहान किया, फिर लूट का शोर मचाया। एसपी सिटी ने बताया कि ताहिर के खिलाफ झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper