आपराध
UP police:तीन तलाक के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेजा।
तीन तलाक के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेजा।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को तीन तलाक देने के मामले में वांछित चले रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेजा है।
ऊंचागांव क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां निवासी युवती शवाना को तीन वर्ष पूर्व उसके पति आजाद पुत्र खुर्शीद निवासी बालका मोड़ थाना औरंगाबाद हाल निवासी गांव माजरा थाना खानपुर ने तीन तलाक दे दिया था। जिसमें तीन वर्ष पूर्व पीडि़ता ने थाना नरसैना पर आरोपी के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी वांछित चल रहा था। जिसे पुलिस ने मंगलवार को जेल दिया गया।