लूट व कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त की गैंगस्टर प्रॉपर्टी को पुलिस प्रशासन ने की जब्तीकरण की कार्यवाई-
गैंगस्टर ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की थी संपत्ति अब पुलिस ने मकान को किया सील,
लूट व कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त की प्रॉपर्टी को पुलिस प्रशासन ने की जब्तीकरण की कार्यवाई-
गैंगस्टर ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की थी संपत्ति अब पुलिस ने मकान को किया सील,
बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस ने आज गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के मकान को सील कर दिया। प्रशासनिक देखरेख में हुई इस कार्रवाई से अराजक तत्व सहमें नजर आए।वजीरगंज थाने में तैनात तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार की ओर से 31 जनवरी 2020 को शानू, हसीब और छोटे निवासीगण गांव हतरा थाना वजीरगंज के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि तीनों गिरोह बनाकर असामाजिक क्रिया कलापों को अंजाम देते हुए धन अर्जित कर रहे हैं। गैंग का लीडर शानू बनाया गया था। जबकि बाकी के दोनों उसके शागिर्द थे। इन शातिरों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस समेत कई मुकदमे दर्ज थे और लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहते हुए इन्होंने अपने इलाके में वर्चस्व कायम कर लिया था।
आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्रवाई:- गैंगस्टर की संपत्ति जब्तीकरण अभियान के तहत एसडीएम बिसौली, तहसीलदार और एसएचओ वजीरगंज धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल डीएम के निर्देश पर हतरा गांव पहुंचा। वहां छोटे के घर पर ताले जड़ दिए गए। इस घर की कीमत लगभग 1.86 लाख आंकी गई है। एसएचओ ने बताया की इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के साथ इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी।