सहसवान नगर के मौहल्ला गोपालगंज में चोरी के नीयत से घर में घुसे चोर को ग्रहस्वामी ने पकड़ा, पकड़े गए चोर के पास से तमंचा व चाकू भी हुआ बरामद,
सहसवान नगर के मौहल्ला गोपालगंज में चोरी के नीयत से घर में घुसे चोर को ग्रहस्वामी ने पकड़ा, पकड़े गए चोर के पास से तमंचा व चाकू भी हुआ बरामद,
सहसवान। कोतवाली नगर के मोहल्ला गोपालगंज राज वाटिका के सामने एक दुकानदार के घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों में से भागे समय लोगों ने एक को पकड़ लिया। पीटने के बाद उसके हाथ पांव बांध दिये। उसके पास से तमंचा व चाकू मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ ले गयी। पकड़ा गया युवक सहसवान के ही शहबाजपुर मोहल्ले का रहने वाला है।सहसवान कोतवाली नगर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी बब्बू पुत्र मुन्ना शाकिर के घर में समय तड़के चार बजे के करीब चोर घर में घुस गए घरवालों को कुछ गिरने की आवाज हुई आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई। जैसे ही घर वाले उठे तो देखा कि घर में एक चोर मौजूद है। चोर ने उन्हें देखकर दीवार कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने लोगों की मदद से उसे धर दबोचा शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे। पकड़े गए चोर ने अपना नाम रहमान पुत्र चांद मियां निवासी शहबाजपुर का निवासी बताया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को कोतवाली ले आई बता दे। चोर के पास एक तमंचा जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद भी हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।