आपराधउत्तर प्रदेश

हत्यारोपी जेठ ने दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम, 7 माह की गर्भवती सहित दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या,

हत्यारोपी जेठ ने दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम, 7 माह की गर्भवती सहित दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या,

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पूरे परिवार सहित हुआ फरार, पुलिस जांच मे जुटी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं| जिले में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जरीफनगर थाना इलाके के गांव शेखुपुरा में मंगलवार रात दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। उनमें 22 वर्षीय लज्जावती पत्नी कमल सिंह सात माह की गर्भवती थी। उसका पति कमल सिंह हरियाणा प्राइवेट नौकरी करने गया था। घर पर लज्जावती की मदद करने वाला कोई नहीं था। जिससे उसने करीब 20 दिन पहले अपनी छोटी बहन सात वर्षीय मंजू निवासी ग्राम मोहकमपुर जिला संभल को अपने घर बुला लिया था। बताते हैं कि मंगलवार रात लज्जावती और मंजू अपने घर के बाहर पड़ी झोपड़ी में एक ही चारपाई पर सो रही थी। 4245242आरोप है कि कमल सिंह के दो भाइयों ने दोनों बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से वह भाग गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों आरोपियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को पीटा था। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने भी ले गई थी लेकिन देर शाम उन्हें छोड़ दिया था। उनकी पत्नियां तो घर पर नहीं मिली लेकिन उन्होंने कमल सिंह की पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों का परिवार फरार है। हरियाणा से कमल सिंह आ गया है। अभी उसने कोई तहरीर नहीं दी है।new project 53 1665550843घर में लहूलुहान पड़ा मिला दोनों बहनों का शव:- मंगलवार देर रात दोनों कुल्हाड़ी लेकर झोपड़ी में घुसे और पहले लज्जवती का गला काटा। जिससे वह चीख पड़ी। चीख सुनकर छोटी बहन उठी तो उसे भी काट डाला। चीख से अगल बगल के ग्रामीणों को कुछ आहट हुई तो वह बाहर आ गए। उन्होंने देखा कि जंडेल और बहोरी भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया देर रात 1:30 बजे के आसपास खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर भागते देख ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। इस पर ग्रामीण दोनों के घर पहुंचे। वहां लज्जावती और मंजू का लहूलुहान शव पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

तीन बीघा जमीन बनी मौंत का काल:- पति कमल सिंह ने बताया, “मेरी शादी लज्जावती से दो साल पहले हुई थी। शादी दौरान मैंने गांव के ही युवक के पास 3 बीघा जमीन गिरवी रख दी थी। जमीन सामूहिक थी। इस बात को लेकर दोनों भाई जंडेल व बहोरी मेरे साथ झगड़ा करते थे। भाइयों का कहना था कि गिरवी रखी हुई जमीन छुड़ाकर दे। इसीलिए डेढ़ महीने पहले मैं मजदूरी करने हरियाणा चला गया। लेकिन आरोपियों ने शराब पीकर मेरी पत्नी और साली की हत्या कर डाली।”

एएसपी बोले-आरोपियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी:- एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया घटनास्थल का मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतका का पति हरियाणा में रहता है। उसे सूचना दे दी गई है। मायके पक्ष के लोगों को भी बुलवाया गया है। फिलहाल आरोपियों का परिवार फरार है। उनकी तलाश में थाना पुलिस और एसओजी को लगाया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper