आपराध

बाईक सवार बदमाशों ने वृद्धा के कुंडल लूटे।

बाईक सवार बदमाशों ने वृद्धा के कुंडल लूटे।

बरेली हाइवे पर पुरानी चुंगी के पास बाईक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।

जयकिशन सैनी

बदायूं। बाईक सवार गैंग का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है। बाईक सवार गैंग ने वृद्धा के कुंडल लूट लिए। बरेली हाइवे पर हुई इस वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश बरेली की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन अंधेरा होने के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं मिल सकी है। पीडित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
घटना सदर कोतवाली इलाके में बरेली हाइवे पर स्थित पुरानी चुंगी के पास हुई। शहर के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी शांति स्वरूप अपनी पत्नी शशीबाला के साथ सोमवार को प्रोफेसर कालोनी निवासी अपने साले अशोक कुमार के घर गए हुए थे। वहां से रात लगभग नौ बजे दंपति वापस पैदल घर लौट रहे थे।
दोनों प्रोफेसर कालोनी से निकलकर एक गली से होते हुए पुरानी चुंगी जा पहुंचे। यहां जैसे ही चंद कदम आगे बढ़े, पीछे से काली बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने शशीबाला के कान से कुंडल खींचे, जबकि इसी बीच दूसरे ने बाइक वापस बरेली की ओर मोड़ ली। इससे पहले कि दंपति कुछ समझ पाते, बाईक सवार वहां से भाग निकले।
मामले की जानकारी तत्काल यूपी 112  को दी गई तो वही पीआरवी मौके पर जा पहुंची। कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन बिजली सप्लाई कट होने के कारण स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper