आसफपुर विधुत उपकेंद्र पर बदमाशों ने बोला धावा, लूटपाट व तोड़फोड़ की।
आसफपुर विधुत उपकेंद्र पर बदमाशों ने बोला धावा, लूटपाट व तोड़फोड़ की।
क्षेत्र में बिजली नहीं आने की बोलकर घुसे थे आरोपी बदमाश।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने घुसकर एसएसओ के साथ मारपीट कर दी। तोड़फोड़ कर कर दी। बताते हैं कि क्षेत्र के गांव में शुक्रवार रात लाइट नहीं आई थी। इससे गुस्साए कुछ लोग विधुत उपकेंद्र में घुस गए और एसएसओ के साथ मारपीट कर दी। बाद में वहां से भाग गए। गुस्साए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गांव की लाइट काट दी। यह मामला रात करीब 10 बजे के बाद का बताया जा रहा है। बाद में गांव के तमाम लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे और उन्होंने एसएसओ के ऊपर जानबूझकर सप्लाई काटने का आरोप लगाया। उस वक्त तैनात एसएसओ पवन गिरि ने उपकेंद्र में तोड़फोड़, मारपीट के अलावा लूटपाट का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामला विद्युत उपकेंद्र में तोड़फोड़ और मारपीट का है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।