मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जताया कई राज्यों में बारिश का अनुमान, जानिए
The Meteorological Department expressed the forecast of rain in many states in the next few days, know
मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि इस समय उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है। कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल दक्षिणी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
हो सकती है इन राज्यों में बर्फ़बारी
जी हाँ आपको बतादें कि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ घंटों में हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
यहाँ पर कोहरे की संभावना
पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, असम और मिजोरम में घने कोहरे का अनुमान है। उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में भी घना कोहरा राहगीरों की मुश्किलें बढ़ सकता है। आपको बतादें कि दिल्ली-एनसीआर में सर्दी जाती दिख रही है।
यहां तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही खिली धूप भी गर्माहट दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।