त्योहारों को शांति पूर्व ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति कमेटी की बैठक संपन्न
त्योहारों को शांति पूर्व ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति कमेटी की बैठक संपन्न
बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन की रिपोर्ट
बदायूं कोतवाली थाना वजीरगंज के प्रांगण में उप जिला अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली एवं शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधानों, धर्मगुरु तथा होली पर निकलने वाले जुलूस के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें सभी से आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु अपील की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि होली और शब ए बारात त्योहार पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसीलिए सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोगों से कहा कि आप लोग भाईचारे के बीच त्यौहार मनाएं। होली के त्यौहार पर अगर कोई रंग से परहेज करता है तो उसके ऊपर रंग डालकर त्यौहार को खराब न करें। क्योंकि यह त्यौहार भाईचारे का पर्व है अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह शीघ्र पुलिस को अवगत कराए, जिससे उसकी समस्या का समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के दिन युवा टोली शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन का कार्य करें और ग्राम प्रधान एवं सभासद तथा संभ्रांत लोग उनका सहयोग करें। किसी की भी होली बदरंग ना हो I होली पर्व आपसी भाईचारे सदभाव का प्रतीक है इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए आप लोग सामंजस्य बना कर मिलजुल कर त्यौहार मनाए। अशांति फैला कर उपद्रव करने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। त्योहारों में उपद्रव मचाने वालों को चिन्हित करते हुए उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान नगर के पूर्व सभासद गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक संभ्रांत लोग उपस्थित थे I