उत्तर प्रदेश

अजंता होटल के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा, होटल मालिक की तलाश जारी,

अजंता होटल के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा, होटल मालिक की तलाश जारी,

शुक्रवार को सीओ सिटी ने पुलिस टीम के साथ होटल मे की थी छापेमारी, छापेमारी के दौरान 5 महिलाओं सहित 10 लोगो को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत मे पकडा था, साथ ही होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

जयकिशन सैनी

बदायूं। अजंता होटल के मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। होटल मालिक सुभाष दुआ की तलाश की जा रही है। यहां तलाशी के दौरान विभिन्न कमरों से काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित अजंता होटल में एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कोतवाली इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान के साथ छापा मारा था। जब होटल के कमरे खुलवाकर देखे गए थे तो पांच महिलाओं समेत 10 लोग पकड़े गए थे। सभी लोग आपत्तिजनक हालात में थे। उस वक्त पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने भेज दिया था। इसके अलावा होटल का मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता भी पकड़ा गया था। उस समय होटल में ताला डाल दिया गया। बाद में शाम को पुलिस की एक टीम ने दोबारा होटल जाकर सघन तलाशी ली तो वहां तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली।

सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने शुक्रवार देर रात होटल मालिक सुभाष दुआ और मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जबकि कमरों से पकड़े गए जोड़ों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया, शनिवार दोपहर को पुलिस ने होटल मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया। होटल से साढ़े पंद्रह हजार रुपये और एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है।

अजंता होटल से पांच जोड़े ही नहीं पकड़े गए बल्कि वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। होटल के मैनेजर को जेल भेज दिया गया है। अभी मालिक नहीं पकड़ा गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है।
– आलोक मिश्रा, सीओ सिटी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper