Badaun :सहसवान बार की मुख्य मांग एडीजे कोर्ट की स्थापना शीघ्र जिला जज पंकज अग्रवाल
सहसवान बार की मुख्य मांग एडीजे कोर्ट की स्थापना शीघ्र जिला जज पंकज अग्रवाल
समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान जिला जज पंकज अग्रवाल ने कहां कि सहसवान बार कि एक लंबे समय चली आ रही मुख्य मांग एडीजे कोर्ट की स्थापना शीघ्र होगी जिसके लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में काफी समय से लंबित चल रही है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय शीघ्र निर्णय लेने की संभावना है श्री अग्रवाल ने उक्त विचार नवगठित बार एसोसिएशन के सहसवान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद मुख्यालय पर 3 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन देने के उपरांत माननीय जिला जज द्वारा तीनों मांगे पूर्ण किए जाने के उपरांत सहसवान मैं न्यायालय कार्यों का वार्षिक निरीक्षण करने के उपरांत बार एसोसिएशन सहसवान द्वारा आयोजित माननीय जिला जज के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के उपरांत व्यक्त किए I सम्मान समारोह में पधारते ही मुख्य अतिथि माननीय जिला जज पंकज अग्रवाल का बार एसोसिएशन सहसवान के महावीर सिंह यादव महासचिव सत्यभान सिंह यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया I
सम्मान समारोह में बोलते हुए माननीय जिला जज पंकज अग्रवाल ने कहा की सहसवान बार एसोसिएशन वरिष्ठ अधिवक्ता गण अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई के लिए संघर्षशील वह अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने कहा सहसवान बार की मुख्य मांग एडीजे कोर्ट माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबित है जिस पर शीघ्र ही निर्णय लेने की संभावना दिखाई दे रही है इसके अलावा उन्होंने कहां की सहसवान बार बेंच के साथ हमेशा मधुर संबंध बनाकर एक दूसरे का सहयोग करें जिससे न्यायिक कार्यों को गति प्रदान हो I जनपद न्यायाधीश ने वर्ष 20 22 में निर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना महासचिव सरफराज उर्फ नवेद के कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि पूर्व बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के हितों के लिए तथा न्याय कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से दिए गए निर्णय की जमकर प्रशंसा की I
सिविल जज सीनियर डिविजन प्रवीण गौतम ने कहा की सहसवान बार द्वारा बेंच को जो सहयोग दिया जा रहा है बेहद प्रशंसनीय है वही अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवम वशिष्ट ने कहा सहसवान बार और बेंच के संबंध हमेशा मधुर हैं और मधुर रहेंगे इसके लिए उन्होंने सहसवान बार की जमकर प्रशंसा की I
नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने कहा अधिवक्ताओं द्वारा बार की जिम्मेदारी सोपे जाने से उनकी जिम्मेदारी काफी हद तक बढ़ गई है उन्होंने सर्वप्रथम न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में ना होने अपर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय में स्टेनोग्राफर के एक लंबे समय से नियुक्ति ना होने के साथ ही न्यायालय मैं निर्णय हुई फाइलों को जिला मुख्यालय से सहसवान न्यायालय मंगाई गई फाइलों को अतिशीघ्र भेजे जाने के साथ ही 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जनपद न्यायाधीश को जनपद न्यायालय में पहुंचकर सौंपा था जनपद न्यायाधीश ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह तीनों मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर देंगे माननीय जनपद न्यायाधीश ने बार एसोसिएशन सहसवान के द्वारा सोपे गए 3 सूत्रीय मांगो को तत्काल पूर्ण कर दिया गया जिससे सहसवान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है I
बार अध्यक्ष ने जनपद न्यायाधीश को आश्वस्त किया कि सहसवान बार बेंचो को हमेशा सहयोग करती रहेगी I
पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने कहा की सहसवान में ब्रिटिश काल में सिविल न्यायालय लगते थे सहसवान में सिविल न्यायालय वर्ष 1918 से 1952 तक रहे जिसके उपरांत सिविल न्यायालय बदायूं जनपद की बिसौली तहसील स्थानांतरित हो गए सहसवान नगर एक ऐतिहासिक नगरी जिसकी इतिहास पर अगर नजर डाली जाए तो सहसवान नगर किसी भी चीज में पीछे नहीं रहा है चाहे पौराणिक स्थल हो ऐतिहासिक स्थल हो या न्याय कोर्ट रहे हो सहसवान नगर में स्थापित रहे न्याय कोर्ट के पद चिन्ह आज भी मौजूद हैं यहां के पुरखों का न्याय कार्यों से पुराना रिश्ता रहा है वही चीज है हमें अपनी पुरखों से प्राप्त हुई हैं I
इसके पूर्व जनपद न्यायाधीश पंकज अग्रवाल को बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह यादव महासचिव सत्यभान सिंह यादव ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए तत्पश्चात बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना पूर्व महासचिव सरफराज उर्फ नवेद ने भी जनपद न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I
सम्मान समारोह में अधिवक्ता सनी मिश्रा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह यादव श्याम बाबू सक्सेना रागीब अली कलीम उर रहमान आदि ने भी विचार रखें I इस मौके पर सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूमाली सिंह एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद एहसान अफरोज राजा बाबू सक्सेना मोहम्मद हनीफ सहित अनेक अधिवक्ता गांव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अतर सिंह शाक्य ने किया