Uttar Pradesh

भू-माफिया गिरोह ने एक और व्यक्ति को बनाया अपना शिकार 50 लाख रुपए ठगे,

मामले की थाना कोतवाली में दो भाइयों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज-

भू-माफिया गिरोह ने एक और व्यक्ति को बनाया अपना शिकार 50 लाख रुपए ठगे,

मामले की थाना कोतवाली में दो भाइयों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज-
जयकिशन सैनी ‌‌‌‌‌‌‌‌(ब्यूरो चीफ)

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चर्चित भू-माफिया गिरोह ने जरीफनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से नोएडा की भूमि दिखाकर 50 लाख रुपए हड़पने तथा रुपए मांगे जाने पर जान से मार देने की धमकी देने की थाना कोतवाली सहसवान में दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे पूर्व भी उपरोक्त चर्चित भू-माफिया गिरोह दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैI

थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद जरेठा निवासी नासिर सिद्दीकी पुत्र कैसर अली ने थाना कोतवाली सहसवान में दिए गए। प्रार्थना पत्र में प्रभारी निरीक्षक को बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र सहसवान के ग्राम खैरपुर खैराती निवासी बहांरे आलम सुल्तान पुत्र जहीरूद्दीन सलीमुद्दीन पुत्र अमीरुद्दीन ग्राम खैरपुर खैराती इब्ने हसन पुत्र ना मालूम भूर पुत्र नसीमुल निवासी ग्राम कोल्हार रामनाथ पुत्र मंगल सिंह चंदौसी जनपद संभल ने आकर कहा की बाहरे आलम व सुल्तान दोनों भाइयों का 12 बीघे का प्लाट नोएडा में है जिसे वह बेचना चाहते हैं। प्लाट के नाम पर उपरोक्त लोगों ने सबसे पहले ब्याने के रूप में 15 लाख 12 लाख 23 लाख कुल 50 लाख तीन बार में ले लिया जब प्लाट का बैनामा कराने को कहा वह टालमटोल करते रहे उपरोक्त लोगों ने यह पैसा लगभग 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच नगद रूप में लिया है। उपरोक्त लोगों से जब मैंने ज्यादा कहा तो उन्होंने कहा कि वैसे तेरे वापस नहीं करेंगे अगर तूने ज्यादा नेतागिरी दिखाई तो तुझे जान से मार देंगे हमारा काम ही लोगों को दूसरों की भूमि दिखाकर रुपया हड़पना है। तुझे जो कर मिले वह तू कर लेI नासिर सिद्दीकी ने प्रार्थना पत्र में बताया की बहारें  आलम उसका भाई सुल्तान ने एक भू-माफियाओं का ग्रुप बना रखा है। उन्होंने दर्जनों लोगों को शिकार बना कर लाखों करोड़ों रुपए के न्यारे वयारे किए हैं। उपरोक्त गिरोह के लोगों पर थाना कोतवाली जनपद बरेली के थानों में धोखाधड़ी के अनेकों मामले दर्ज हैं। कुछ तो न्यायालय में चल रहे हैं कुछ मामलों की विवेचना चल रही हैI

पीड़ित नासिर सिद्दीकी के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली ने अपराध संख्या 127 वर्ष 2023 धारा 420 506 में बहारे आलम सुल्तान दोनों भाइयों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button