सात वर्षीय बालिका को गन्ने के खेत मे खींच ले गया सियार, ग्रामिणों ने बचाई बालिका की जान,
सात वर्षीय बालिका को गन्ने के खेत मे खींच ले गया सियार, ग्रामिणों ने बचाई बालिका की जान,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया) दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरी में एक सियार सात वर्षीय बालिका मीनाक्षी को ईख के खेत में खींच ले गया। गनीमत यह रही कि चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। सियार के दांत लगने से बालिका घायल हो गई। गांव के मुकेश ने बताया कि सोमवार शाम उसकी सात वर्षीय बेटी मीनाक्षी खेत पर जा रही थी। ईख के खेत के नजदीक सियार ने उस पर हमला बोल दिया। वह उसको खींचकर ईख में ले जाने लगा। बालिका के चीखने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंच गए। उन्होंने लाठी-डंडे आदि से सियार को भगाया। तब तक बालिका घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार वाले बालिका को निजी अस्पताल ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में जंगली सुअर और सियारों का आतंक है। चार दिन पहले कोहली गांव में भी एक बालिका पर सियार ने हमला बोल दिया था।