आपराधउत्तर प्रदेश

पत्नी की हत्या करने आए पति को पुलिस ने मय असलहों के साथ दबोचा,

पत्नी की हत्या करने आए पति को पुलिस ने मय असलहों के साथ दबोचा,

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व 14 कारतूस, गड़ासा व दो हसिया बरामद कर भेजा सलाखों के पीछे।

जयकिशन सैनी

बदायूं। एक शख्स ने मायके में रह रही पत्नी पर दिन में जानलेवा हमला किया। उस वक्त भीड़ पहुंची तो आरोपी भाग निकला। जबकि रात को पुन: हत्या के इरादे से वहां जाने की तैयारी कर ली और भारी मात्रा में असलाह भी जुटा लिए। मामले की भनक पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मय असलाहों के गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आरोपी की ससुराल के पास से हुई है।
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी रेखा पत्नी अरविंद ने सदर कोतवाली में मंगलवार को पति के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। वजह थी कि अरविंद ने उस पर फायर झोंका था। हालांकि धमाका सुनकर भीड़ मौके पर जा पहुंची और आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
रेखा ने पुलिस को देर रात सूचना दी कि उसे कहीं से पता लगा है कि आरोपी पुन: बदायूं आया है और वो रात में किसी भी वक्त रेखा समेत उसके परिजनों को क्षति पहुंचा सकता है। आरोपी के पास पर्याप्त मात्रा में असलाहे भी हैं और वह कार से पहुंचा है।
मामले की भनक पर पुलिस अलर्ट हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने जहां रेखा के घर की सुरक्षा व्यवस्था में फोर्स तैनात किया। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। तकरीबन सवा घंटे बाद ही आरोपी अपनी कार से ससुराल की ओर जाते हुए पुलिस ने धर लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 315 बोर का तमंचा समेत एक खोखा, 14 कारतूस, एक गड़ासा व दो हसिया बरामद हुई। कुल मिलाकर आरोपी पूरी तरह यह तय किए बैठा था कि पत्नी को ठिकाने लगा देगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा अलग से लिखा गया है। बरामद कार सीज कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper