Trending News

भारी बरसात से गिरा मकान बाल बाल बचा परिवार। 

भारी बरसात से गिरा मकान बाल बाल बचा परिवार। 

भारी बरसात से गिरा मकान बाल बाल बचा परिवार।

 

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।संवाददाता।ऊंचागांव।

 

ऊंचागांव। क्षेत्र में हो र5ही बेमौसम भारी बरसात के कारण गांव गजरौला में रविवार की सुबह को जब परिवार अपने घर में खाना बना रहा था तो अचानक से भर भरा कर मकान गिर गया। गांव गजरौला निवासी सतीश पुत्र जयपाल सिंह ने अपने बच्चों को जल्दी से बाहर की ओर लेकर आया। मकान गिरने की अबाज़ सुनकर पड़ोसी भी आ गए और जैसे तैसे परिवार को बचा कर सुरक्षित जगह पर ले गए। सतीश पुत्र जयपाल सिंह ने भारी बरसात से गिरे मकान की क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों से आस लगाई है। सतीश ने बताया कि हमारे गांव में पानी की टंकी के लिए गली मोहल्लों में पाईप लाइन दबाने के लिए गड्ढे खोदे गए जिसमें पाईप दबने के बाद ठेकेदार ने रास्तों की सही से मरम्मत नहीं की जिस कारण हमारी दीवार में पानी बैठ गया

IMG 20221009 WA0055
The house collapsed due to heavy rain, the family narrowly survived.

 

और हमारा मकान गिर गया। ये गरिमत रही कि परिवार में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।सतीश पुत्र जयपाल सिंह के तीन बच्चे हैं बेटा हितेश 19वर्ष व बेटी प्रीति 7वर्ष, सलोनी 4वर्ष सतीश मजदूर व्यक्ति है मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार ने सरकार व अधिकारियों से अपने मकान बनबाने की मांग की है।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper