आपराधउत्तर प्रदेश

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा हुक्काबार संचालक, पुलिस ने एनडीपीएस की धारा मे चालान कर भेजा जेल, पिता का पिस्टल लाइसेंस भी होगा निरस्त,

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा हुक्काबार संचालक, पुलिस ने एनडीपीएस की धारा मे चालान कर भेजा जेल, पिता का पिस्टल लाइसेंस भी होगा निरस्त,

जयकिशन सैनी

बदायूं। रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार समेत अश्लीलता व ब्लेकमेलिंग का अड्‌डा चलाने वाला अरबाज का पुलिस ने शनिवार शाम चालान कर दिया। उसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ था। इधर, आरोपी के पिता असगर के नाम एक लाइसेंसी पिस्टल है। जिसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पुलिस इसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजने की तैयारी कर रही है। अरबाज की गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात हुई थी। पुलिस के मुताबिक वह बार में चलने वाले हुक्का में गांजा मिलाता था। इसके कश लगाने के बाद युवक-युवतियां समेत टीनएजर्स मदहोश हो जाते थे। इसी गांजा के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। शुरूआत में उसके भाई को संचालक बताकर गिरफ्तारी हुई थी लेकिन लगातार कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें अरबाज वहां रेस्टोरेंट की आड़ में अय्याशी करता दिखा तो पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी थी।
बताया जाता है। कि कई बार लोगों ने अरबाज को पिस्टल लगाकर घूमते हुए देखा था। यह पिस्टल कोई अवैध बताता था तो कोई लाइसेंसी। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच की तो पता लगा कि वह अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लगाकर घूमता था। पुलिस ने इस मामले में पिता का नाम भी मुकदमे में शामिल किया है। अफसर इस वक्त अरबाज समेत उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है। नतीजतन अब उसके पिता के नाम पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण को रिपोर्ट भेजी जा रही है। आगे की प्रक्रिया अफसरों द्धारा अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper