तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर- टक्कर लगते ही ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, चालक घायल
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया,
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर- टक्कर लगते ही ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, चालक घायल
बदायूं। उझानी इलाके में बरेली-मथुरा हाईवे स्थित बाईपास पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोट नहीं आई। वह मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।
हादसा रात में करीब एक बजे हुआ। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर न्योली शुगर मिल गया। गन्ना अनलोड कराकर लौटते में वह बाईपास से मानकपुर गांव की ओर मुड़ा, उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सत्येंद्र उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। उसके हाथ में मामूली चोट आई है। इसके बाद सत्येंद्र की नजर ट्रैक्टर पर गई तो वह दो टुकड़ों में तब्दील दिखा। ट्रैक्टर पहिये भी निकल गए। सूचना के बाद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने दूसरे वाहनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क किनारे से हटवा कर डिवाइडर की तरफ कर दिया। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सत्येंद्र के मुताबिक ट्रक विपरीत दिशा से आया था। उसका निजी क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार भी कराया गया है।