मुजरिया में अवैध रूप से संचलित आनंद नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आखिर किया सील
बच्चे की मौत के दूसरे मामले में कुंवरगांव में झोलाछाप की दुकान भी सील की गई

मुजरिया में अवैध रूप से संचलित आनंद नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आखिर किया सील
बच्चे की मौत के दूसरे मामले में कुंवरगांव में झोलाछाप की दुकान भी सील की गई
बदायूं। स्वास्थ्य विभाग ने जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में मुजरिया में अवैध रूप से संचालित आनंद नर्सिंग होम को सील कर दिया है। इधर, कुंवरगांव कस्बे में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो जाने पर झोलाछाप की दुकान भी सील कर दी गई है। दोनों मामलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।
करीब आठ दिन पहले मुजरिया के आनंद नर्सिंग होम में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल संचालक फरार हो गया था। अस्पताल संचालक और डॉक्टर को नोटिस दिया गया। उसे 10 अप्रैल तक स्पष्टीकरण देना था, लेकिन वह जवाब दाखिल नहीं कर पाया। बुधवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश सिंह, एमओआईसी सहसवान डॉ. प्रशांत त्यागी के साथ मुजरिया पहुंचे और नर्सिंग होम सील कर दिया। इधर, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन निवासी ओमेंद्र के चार वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौत के बाद गलत इलाज के आरोप लगने पर कुंवरगांव में दुकान चला रहे झोलाछाप के तोमर क्लिनिक पर बुधवार को नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. निरंजन कुमार टीम के साथ पहुंचे। टीम को देखते ही झोलाछाप भाग गया। टीम ने तोमर क्लिनिक को सील कर दिया। इस संबंध में सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय का कहना है कि मुजरिया में आनंद नर्सिंग होम और कुंवरगांव में तोमर क्लिनिक को सील किया गया है। ये फर्जी तरीके से इलाज कर रहे थे। एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।