रफ्तार का कहर तेज रफ्तार केनटर ने दंपति को रौंदा पत्नी की मौके पर मौत पति गंभीर रूप से घायल।।
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता
बुलन्दशहर- आहार थाना क्षेत्र के गांव शफिनगर निवासी बलवंत सिंह पुत्र शिवचरण सिंह वर्तमान में खोंड़ा कालोनी गाजियाबाद में परिवार सहित रहते हैं। बलवंत सिंह किसी जरुरी काम से अपनी पत्नी बाला देवी के साथ बाइक द्वारा अाहार थाना क्षेत्र के अपने गांव शफिनगर आ रहे थे। जैसे ही वे दादरी पार करके कोट पुल पुलिस चौकी के सामने पहुंचे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार केनटर ने पीछे से रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी व अन्य राहगीर घटना स्थल की तरफ दौड़े। और घायल दंपति को उठाया । लेकिन केनटर के पहिए के नीचे बुरी तरह से कुचल जाने से मौके पर ही बाला देवी पत्नी बलवंत सिंह 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल बलवंत सिंह से परिजनों का पता व फोन नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी। और घायल बलवंत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने आहार थाना क्षेत्र के श्री सिद्ध बाबा गंगा घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।