नहीं थम रहा डेंगू का कहर…323 रोगियों के साथ मंडल में दूसरा नंबर

नहीं थम रहा डेंगू का कहर…323 रोगियों के साथ मंडल में दूसरा नंबर।

लगातार हो रही डेंगू के मरीजों की बढ़ोतरी,स्वास्थ्य महकमा खामोश।  

बदायूं।जिले मे डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो डेंगू के 323 मरीजों के साथ बदायूं मंडल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।436 डेंगू मरीजों के साथ बरेली पहले स्थान पर है। सबसे कम मरीजों की संख्या के साथ पीलीभीत चौथे नंबर पर है। हालांकि ये कागजी आंकड़ें हैं, जिले में मरीजों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है।

डेंगू के मामले में जिले की हालत बहुत खराब है।स्वास्थ्य विभाग शासन को सही रिपोर्ट देने में भी हेराफेरी कर रहा है।विभाग केवल खुद कराई गई एलाइजा जांच या फिर कैंप में की गई जांचों के आधार पर ही मरीजों में डेंगू की पुष्टि कर रहा है। प्राइवेट लैब के आंकड़ों को विभाग इसमें शामिल नहीं करता है।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या अब तक 323 ही पहुंची है, जबकि इस समय तमाम गांवों में डेंगू के मरीज हैं।

जिले के बांस बरौलिया, लक्ष्मीपुर, दबतोरा, आमगांव, दुगरैया, पेंपल, बगरैन और दहगवां क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांव डेंगू की चपेट में हैं। इनमें एक भी गांव ऐसा नहीं है, जिसमें 10-15 लोग डेंगू की चपेट में न हों। विभाग भले ही कैंप लगाकर जांच करा रहा हो लेकिन रिपोर्ट मनमर्जी से ही जारी की जा रही है।
डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या पर भी स्वास्थ्य विभाग पर्दा डाल रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से अब तक मात्र छह मौतें होने की बात कह रहा है, जबकि यह संख्या 156 तक पहुंच गई है। हर रोज डेंगू से लोगों की जान जा रही है।लेकिन विभाग इन मौतों को डेंगू से होना नहीं मान रहा है। सीएमओ डॉ.प्रदीप वार्ष्णेय के अनुसार, जिले में जो भी मौतें हो रही हैं, उनकी पूरी तहकीकात टीम भेजकर कराई जा रही है।जनवरी से अब जो भी मौंते हुई हैं, उनमें वजह बुखार के साथ अन्य बीमारी पाई गई है। मात्र छह लोगों की मौत ही डेंगू से हुई है।

Leave a Comment