कोबिड को लेकर शासन ने जारी की गाईड-लाईन, पुलिस पढाएगी दो गज की दूरी-मास्क जरूरी का पाठ,
एडीजी ने एसएसपी को निर्देश दिये है। कि जिले भर में पुलिस कोबिड को लेकर लोगो को जागरूक करे।

कोबिड को लेकर शासन ने जारी की गाईड-लाईन, पुलिस पढाएगी दो गज की दूरी-मास्क जरूरी का पाठ,
एडीजी ने एसएसपी को निर्देश दिये है। कि जिले भर में पुलिस कोबिड को लेकर लोगो को जागरूक करे।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा- निर्देश देते हुए निर्देशों का कड़ायी से पालन कराने को भी कहा है।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। शासन से गार्ड लाइन जारी होने के बाद मिले निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। एडीजी ने एसएसपी को निर्देश दिये है। कि जिले भर में पुलिस कोबिड को लेकर लोगो को जागरूक करे। अब पुलिस दो गज दूरी, मास्क जरूरी का पाठ पढ़ायेगी। यह अभियान कुछ समय के लिए चलाया जायेगा, उसके बाद पालन न करने वालो का पहले की तरह ही चालान काटने का काम भी पुलिस करेगी। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा- निर्देश देते हुए निर्देशों का कड़ायी से पालन कराने को कहा है।पडोसी देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। इसी को देखते हुए शासन ने कोबिड के लिए गाइड लाइन जारी की है। साफ कहा गया है कि सर्तकता जरूरी है। मुसीवत आने से पहले ही अगर उसपर विचार कर लिया जाये तो शायद मुसीवत आने से टल जाये या फिर उसका असर ही नहीं दिखायी दे। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन को भी लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं।एडीजी राजकुमार सिंह ने एसएसपी डॉ. ओपी सिंह को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले भर में पुलिस कोबिड के बारे में विस्तार से लोगो को जानकारी दे तथा उसका बचाव कैसे किया जाये और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। अब पुलिस लोगो को जागरूक करते हुए दो गज दूरी मास्क जरूरी का पाठ पढ़ाती नजर आयेगी। वहीं एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों का कड़ायी से पालन कराया जायेगा।पहले लोगो को जागरूक किया जायेगा उसके बाद लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी करायी जायेगी। मास्क पहनना जरूरी है तो दो जग की दूरी भी बनाये रखें। इसी के साथ साफ- सफाई व सेनेटाइजर का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहना चाहिए।