खाद्यान्न टीम ने नगर में एक उचितदर विक्रेता के यहां मारा छापा,
दुकान बंद मिलने पर उचितदर विक्रेता के अभिलेख लिए सुपुर्दगी में अनियमितता पाए जाने पर दुकान को किया सीज,
खाद्यान्न टीम ने नगर में एक उचितदर विक्रेता के यहां मारा छापा,
दुकान बंद मिलने पर उचितदर विक्रेता के अभिलेख लिए सुपुर्दगी में अनियमितता पाए जाने पर दुकान को किया सीज,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सार्वजनिक वितरण प्रणाली चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्धारा भ्रष्ट राशन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान में आखिर नगर सहसवान का एक राशन माफिया टीम के हाथों चढ़ी है। टीम ने राशन माफिया की दुकान के स्टॉक में भारी गोलमाल के चलते दुकान के स्टाफ को एक उचित दर विक्रेता के साथ संबंध करते हुए दुकान को सील कर आरोपी उचित दर विक्रेता के अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया है टीम अभिलेखों और दुकान में मिले स्टॉक की गंभीरता से जांच कर रही है टीम द्वारा छापामारी अभियान के चलते उचित दर विक्रेता दुकानें बंद करके भाग गए कई उचित दर विक्रेता नगर के छापामारी टीम के रडार पर हैं।
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के राशन को डकार ने वाले उचितदर विक्रेताओं पर कड़ी नकेल कसने के उद्देश्य अलग-अलग तहसीलों में खाद्यान्न टीमें भेजकर उचित दर विक्रेताओं की वितरण व्यवस्था एवं स्टाक के मिलान की जांच कर रही है अनियमिता पाए जाने पर ऐसे उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जिला पूर्ति अधिकारी द्धारा जनपद भर में उचितदर विक्रेताओं द्धारा खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितताओं व स्टॉक में भारी घोटाले की जानकारी मिलने पर टीम गठित करते हुए उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा खाद्यान्न के बदले ली जाने वाली धनराशि व उचितदर विक्रेताओं के स्टाक की जांच करने यह निर्देश दिए जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आसाराम पाल टीम के साथ मंगलवार को नगर सहसवान के उचितदर विक्रेताओं के यहां वितरण व्यवस्था की जांच करने पहुंचे खाद्यान्न टीम के नगर सहसवान में पहुंचने की उचित दर विक्रेताओं को मिली जानकारी के उपरांत अधिकांश उचितदर विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग गए जिसके कारण टीम को सफलता नहीं मिल सकी परंतु टीम के पास पक्की जानकारी थी।
कि नगर के कौन-कौन से उचितदर विक्रेता वितरण व्यवस्था में भारी गोलमाल कर रहे हैं जिसके चलते नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद में उचितदर विक्रेता फुरकान अली की दुकान पर पहुंची जहां दुकान बंद मिली परंतु टीम ने उचित दर विक्रेता फुरकान अली को बुलाकर दुकान खुल गई और स्टॉक रजिस्टर से जब दुकान में रखे हुए खाद्यान्न स्टॉक मैं मिलान किया तो भारी अंतर पाया स्टॉक में खाद्यान्न टीम को 37 कट्टे चावल साढे 18 कुंतल तथा 6 कट्टे गेहूं लगभग 3 कुंटल गेहूं का स्टॉक मिला टीम ने उचितदर विक्रेता से लिए गए स्टॉक रजिस्टर तथा दुकान में रखे माल के स्टॉक में भारी अंतर पाते हुए दुकान मैं रखें स्टाक को सीमावर्ती उचितदर विक्रेता मोहित महेश्वरी की दुकान से संबंध करते हुए समस्त स्टाफ उपरोक्त उचितदर विक्रेता की सुपुर्दगी में दे दिया तथा दुकान को सील कर दिया टीम को उचित दर विक्रेता के यहां भारी माल के स्टाफ में गड़बड़ झाला के अलावा सूचना पट पर कोई भी सूचना अंकित नहीं थी। रेट बोर्ड पर खाद्यान्न सामग्री का रेट साफ-साफ नहीं लिखा था अंत्योदय कार्ड धारकों की सूची भी अधूरी लगी थी सतर्कता समिति कि कोई भी सूचना दुकान के बोर्ड पर चस्पा नहीं थी शासन का टोल फ्री नंबर स्थानीय बा जिला खाद्य अधिकारी का कोई भी मोबाइल नंबर दीवार पर दर्ज नहीं था यही नहीं टीम ने दुकान की चौहद्दी में भी गड़बड़झाला पाया है। दुकान पर खाद्यान्न वितरण की कोई सूचना दर्ज नहीं थी जांच टीम ने अपनी जांच में सारे बिंदुओं को एकत्रित किया है जो उचित दर विक्रेता के गले की फांस बन सकते हैं।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आसाराम पाल ने जानकारी देते हुए बताया की उचित दर विक्रेता फुरकान अली की दुकान के समस्त अभिलेख कब्जे में ले लिए गए हैं। स्टॉक में अंतर पाए जाने की संभावना है जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। दुकान में रखे गए अवशेष स्टाक को समीप के उचित दर विक्रेता मोहित माहेश्वरी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
नगर में उचित दर विक्रेताओं द्धारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही भारी अनियमितता किए जाने की शिकायतें प्रशासन द्वारा मिलने के उपरांत खाद्यान्न टीम द्धारा उचितदर विक्रेताओं के यहां मारी जा रही छापामारी के चलते उचितदर विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है वही भ्रष्ट एवं नकारा उचितदर विक्रेता टीम के रडार पर हैं। टीम ऐसे उचितदर विक्रेताओं के यहां कभी भी छापा मार सकती है।