Uttarakhand

जी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक हुई उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में संपन्न

The first meeting of the G-20 Chief Science Advisors Round Table Conference was held at Ramnagar in Nainital district of Uttarakhand.

हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि जी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यत तीन विषयों पर चर्चा की गई। पहला, बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की रोकथाम की तैयारी के लिए वन हेल्थ। दूसरा, वैज्ञानिक ज्ञान तक आम जन की पहुंच के लिए वैश्विक प्रयासों में समन्वय। तीसरा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी में विविधता, समानता और समावेश। इस बात पर सहमति बनी कि वैज्ञानिक सलाहकार अंतरराष्ट्रीय संवाद में सहयोग करें ताकि साइंस और टेक्नोलॉजी का लाभ सभी को मिल सके।

विदेशी मेहमानों का किया गया स्वागत

आपको बताते चले कि जी 20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक 28 से 30 मार्च तक कॉर्बेट सिटी रामनगर में आयोजित की गई। इसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ी तैयारी की गई। बैठक में प्रतिभाग करने तमाम देशों से आए प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उत्तराखंड की लोक संस्कृति, स्थानीय व्यंजन, पर्यटन, जैव विविधता को किया गया शोकेस धामी सरकार ने सम्मेलन को उत्तराखंड के लोक संस्कृति, स्थानीय व्यंजन, लोक कला, जैव विविधता का शोकेस करने के महतवपूर्ण अवसर के रूप में लिया। विदेशी डेलीगेट भी इससे अभिभूत नजर आए।

ये भी पढ़े –

Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग

सीएम धामी ने किया मेहमानों का अभिनंदन

खुद सीएम भी प्रतिभाग कर रहे डेलीगेट का स्वागत करने पहुंचे। सीएम धामी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड, “देवभूमि” के रूप में विख्यात है। यह प्रदेश सनातन धर्म और संस्कृति का प्राचीनतम केंद्र भी है।

ये भी पढ़े – सचिवालय

जी 20 की बैठकों के आयोजन पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद

वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड को G-20 की तीन बैठकों का आयोजन करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्त्वपूर्ण दायित्व को निभाते हुए हम स्वयं को गौरवांवित अनुभव कर रहे हैं, यह सभी उत्तराखंडवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को विज्ञान, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर का प्रदेश बनाना है जिससे सामान्य लोगों का जीवन और अधिक सहज, सरल और समृद्ध हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button