युवाओं की सोच, संघर्ष और चुनौतियों पर आधारित है फिल्म स्माइल हार्ट – बेबी इमरान

युवाओं की सोच, संघर्ष और चुनौतियों पर आधारित है फिल्म स्माइल हार्ट – बेबी इमरान
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ साथ जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करे और प्रेरणा दे l जो किरदार समाज की वास्तविकता को उजागर करे । ऐसी भूमिकाएं करना मुझे पसंद है ।यह कहना है फिल्म स्माइल हार्ट में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली अभिनेत्री बेबी इमरान का , उन्होंने बताया
कि फिल्म स्माइल हार्ट में मेरा किरदार युवाओं की सोच , संघर्ष चुनौतियों से भरा कॉलेज स्टूडेंट का है। और कॉलेज स्टूडेंट्स के मन में क्या क्या ख्वाब ,सपने होते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए किन परेशानियों ,चुनौतियों से गुजरना पड़ता है lसमाज की वास्तविकता को उजागर करता हुआ किरदार है l फिल्म स्माइल हार्ट में कॉमेडी ,सस्पेंस और रोमांस अलग अंदाज में देखने को मिलेगा । जो दर्शकों को रोमांचित करेगा।

फिल्म के लेखक, डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बहुत ही रोमांचित करने वाली कहानी और डायरेक्शन किया है ।साथ ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय (फिल्म आशिकी के हीरो) के साथ अभिनय करने का अनुभव रोमांचित करने वाला है।यह फिल्म शीघ्र ही दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी
राहुल रॉय के साथ-साथ अन्य बॉलीवुड के कलाकारों की भूमिका और अभिनय दर्शकों को टेंशन फ्री रहने का तरीका सीखने को मिलेगा जो जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। फिल्म के फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी हैं। फिल्म के डियरेक्टर बाल कृष्ण कुशबाहा ने सभी देशवासियों से अपील है कि फिल्म “स्माइल हार्ट ‘ जरूर देखें l