आत्मदाह करने वाले किसान के बेटे की सुरक्षा में लगे सिपाही से मारपीट करने बाले पिता/पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
आत्मदाह करने वाले किसान के बेटे की सुरक्षा में लगे सिपाही से मारपीट करने बाले पिता/पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जयकिशन सैनी
बदायूं। एसएसपी दफ्तर के सामने सिस्टम से तंग आने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने वाले किसान के बेटे की सुरक्षा में लगे सिपाही से एक युवक समेत उसके पिता ने बुधवार आधी रात को हाथापाई कर डाली। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। जबकि दूसरे दिन गुरुवार को इस मामले में सिपाही की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
थाना सिविल लाइंस इलाके के रसूलपुर गांव निवासी कृष्णपाल ने मई में एसएसपी दफ्तर के सामने आत्मदाह किया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कृष्णपाल सिस्टम से तंग आ चुके थे। क्योंकि गांव के दबंगों ने उनकी फसल में आग लगाई और पुलिस से शिकायत की तो दबंगों ने फिर उन्हें मय परिवार के पीटा था। पुलिसिया सिस्टम उनकी सुनने को राजी नहीं था। नतीजतन आत्महदाह की घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस समेत मंडी समिति चौकी प्रभारी, तत्कालीन चौकी प्रभारी व सिपाहियों को सस्पेंड किया गया था। हालांकि मौजूदा वक्त में सभी बहाल हो चुके हैं।
कृष्णपाल के बेटे अमरजीत की सुरक्षा के लिए सिपाही व होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। बुधवार रात सिपाही सुरेश व होमगार्ड उसकी सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान अलापुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का प्रधान ब्रजकुमार का बेटा सूरज वहां शराब के नशे में धुत होकर आ धमका। सूरज किसी ई रिक्शा चालक के बारे में जानकारी चाह रहा था और सिपाही से पूछताछ की तो सिपाही ने इंकार कर दिया। इसी बात पर नशे में धुत सूरज सिपाही पर हमलावर होने लगा। साथ ही पिता ब्रजकुमार को भी बुला लिया। नतीजतन सिपाही से अभद्रता हो गई। सिपाही की सूचना पर सिविल लाइंस थाने से फोर्स पहुंचा और आरोपी पिता-पुत्र धर लिए गए।
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र नशे में धुत होकर सिपाही पर हमलावर हो गए थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी पर हमलावर होने समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। प्रधान समेत उसका बेटा गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को जेल भेजा गया है।