Amroha news:सर्दी के मौसम में स्वेंटर पाकर छात्राओं के खिलें चेहरें

विद्यालय में छात्राओं को किए गए स्वेंटर वितरित, सर्दी के मौसम में स्वेंटर पाकर छात्राओं के खिलें चेहरें
हसनपुर
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेशू अग्रवाल एवं व्यापारी नेता अंकुर अग्रवाल के आर्थिक सहयोग से मंगलवार को नगर के एक विद्यालय में छात्राओं को स्वेटर वितरण किए गए। सर्दी के मौसम में स्वेंटर पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक आई।
बता दें कि मंगलवार को नगर के शिवाला मंदिर के सामने स्थित पुरुषोंत्तम शरण कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के लिए 100 स्वेंटर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेशू अग्रवाल एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल द्वारा वितरित की गई।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेशू अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर छात्राओं के हितों की रक्षा की गई है। आज के समय में बेटियां बेटों से बढ़कर कार्य कर रही हैं। आज देश की सीमा पर भी बेटियां तैनात हैं और देश की रक्षा कर रही है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा,सौरभ गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।