उत्तर प्रदेश
अधिशासी अधिकारी ने संविदा कर्मी से जन्म मृत्यु पटल का कार्य छीना।
अधिशासी अधिकारी ने संविदा कर्मी से जन्म मृत्यु पटल का कार्य छीना।
कार्यालय लिपिक विपिन तथा ठेका कर्मी जोऐब को पटल देखने के दिए निर्देश।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। नगर पालिका परिषद कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का पटल देख रहे संविदा लिपिक से पटल का कार्य छीन कर कार्यालय लिपिक विपिन कुमार उर्फ लवली को सौंपा है। तथा संविदा ठेका कर्मी जोएब को संबद्ध करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैंl ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के पटल का कार्य संविदा ठेका कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर दानिश एक लंबे समय से कार्य देख रहे थे। कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी डॉ.राजेश कुमार ने संविदा ठेका कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर दानिश से जन्म मृत्यु पटल छीनकर कार्यालय लिपिक विपिन कुमार उर्फ लवली तथा ठेका कर्मी जोएब को संबोधित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।