Uttar Pradesh

अधिशासी अधिकारी ने पालिका प्रांगण में स्थापित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिशासी अधिकारी ने पालिका प्रांगण में स्थापित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर में कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते नगर में बाहर से आने वाले तथा ऐसे लोग जो खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा कार्यालय प्रांगण के सामुदायिक विकास केंद्र में एक रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें ऐसे लोग आश्रय ले सकते है।

c0ff681f a4cb 465b 9fbf 3fd316d5234c
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा नगर क्षेत्र में बाहर से आने वाले मुसाफिर तथा ऐसे लोग जिन्हें कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है ऐसे लोगों को सुख सुविधाओं सहित रैन बसेरे स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद प्रांगण के सामुदायिक विकास भवन में एक रैन बसेरा स्थापित किया गया है इस रैन बसेरे में बिस्तर शौचालय तथा सैनिटाइजर सहित कई व्यवस्थाएं की गई है।2a7b6b10 9449 4f5f 84bb d94102b2ac85अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने अधीनस्थों के साथ रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का भ्रमण करते हुए जायजा लिया तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तथा व्यवस्थाएं चौकस रहनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया रैन बसेरे के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस चौकी शहबाजपुर तथा अकबराबाद चौराहा बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए हैं। जिससे लोगों को जानकारी हो सके। अधिशासी अधिकारी के साथ वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहाक सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद निर्माण अधिकारी अंसार हुसैन सहित कई अधीनस्थ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button