अधिशासी अधिकारी ने पालिका प्रांगण में स्थापित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिशासी अधिकारी ने पालिका प्रांगण में स्थापित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर में कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते नगर में बाहर से आने वाले तथा ऐसे लोग जो खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा कार्यालय प्रांगण के सामुदायिक विकास केंद्र में एक रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें ऐसे लोग आश्रय ले सकते है।

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद प्रांगण के सामुदायिक विकास भवन में एक रैन बसेरा स्थापित किया गया है इस रैन बसेरे में बिस्तर शौचालय तथा सैनिटाइजर सहित कई व्यवस्थाएं की गई है।अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने अधीनस्थों के साथ रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का भ्रमण करते हुए जायजा लिया तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तथा व्यवस्थाएं चौकस रहनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया रैन बसेरे के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस चौकी शहबाजपुर तथा अकबराबाद चौराहा बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए हैं। जिससे लोगों को जानकारी हो सके। अधिशासी अधिकारी के साथ वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहाक सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद निर्माण अधिकारी अंसार हुसैन सहित कई अधीनस्थ उपस्थित थे।