उत्तर प्रदेश

सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले 7 अतिक्रमणकारियों को अधिशासी अधिकारी ने दिए नोटिस।

सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले 7 अतिक्रमणकारियों को अधिशासी अधिकारी ने दिए नोटिस।

अतिक्रमण तत्काल हटाए जाने के दिए निर्देश अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान| नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद में घनी आबादी के बीच दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्धारा अवैध रूप से सड़कों पर किए जा रहे कब्जे को तत्काल हटाए जाने के लिए अधिशासी अधिकारी ने 7 गृह स्वामियों को नोटिस सर्व कराएगा नोटिस सर्व होते ही गृह स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी नफीस और परवेज पुत्र फसीउद्दीन मोहम्मद दीन हनी पुत्रगण कल्लू हसीब पुत्र सूखे ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया कि मोहल्ले में दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्धारा घनी आबादी के बीच सड़क पर अवैध रूप से कब्जे कर लिए हैं जिस पर पशुओं को बांधना उनको खाने के लिए बड़े-बड़े बर्तन रखना तथा वाहन खड़ा करके लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। तथा विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार को नफीस उर्फ परवेज आदि द्धारा पालिका की सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने के मिले शिकायती पत्र पर अवैध कब्जा करने वाले हनी पुत्र रोशन छुट्टन व मोहम्मद मियां पुत्रगण कल्लन मियां जान नबी जान पुत्र गण अब्दुल करीम नन्हे पुत्र अब्दुल रहीम शहीद पुत्र जमीन मुन्ना पुत्र अब्दुल रहीम अब्दुल सलाम पुत्र हमीद आदि को नगर पालिका की सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के लिए नोटिस सर्व कराए गए हैं नोटिस सब होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिशासी अधिकारी ने नोटिस में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है की आक्रमणकारी तत्काल अतिक्रमण हटा दें। अन्यथा की स्थिति में जेसीबी तथा पालिका कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा और अतिक्रमण हटाए जाने का खर्चा अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper