प्रमुख समाचार

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन स्कूली बच्चों को अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ।

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन स्कूली बच्चों को अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ।

अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 सफाई मित्र तथा एक उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

111111111111 1ppसहसवान। सहसवान नगर पालिका परिषद द्धारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुन चक्रण तथा प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य को लेकर नगर में पांच दिवसीय चलाए जा रहे बृहद वृहद जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन एक विधालय में बच्चों एवं स्टाफ को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ग्रहण कराई गई तथा बाजार में व्यापारियों को फैला वितरण करने के साथ ही कूड़ा संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने मे सहभागिता निभाने वाले 5 सफाई मित्रों सहित वेस्टिज पुणे पर उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाली एक स्कूली छात्रा सहित छह लोगों को सम्मानित किया गयाla4eb8945 b622 4362 8c30 ffb8692511aeज्ञात रहे केंद्र सरकार द्धारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके चलते सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण तथा प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य को लेकर नगर में बीते 29 जून से 3 जुलाई तक बृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। abe01717 3f76 4c22 8693 5da5094faf35अभियान के अंतिम दिन अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने नगर के मीरा साहब अली मजार के पास स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों तथा स्टाफ को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई साथ ही साथ उन से अनुरोध किया। कि वह खुद तो सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे परंतु अपने परिचित रिश्तेदारों पड़ोसियों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें के लिए जागरूक करेंगे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी भी देंगे।2382c12c 9373 4325 b8c3 be7faec2a1e7अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया वही वृद्ध जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बाजार विल्सनगंज  के  व्यापारियों को निशुल्क  थैला बैग का वितरण किया तथा वही नगर के कूड़ा संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने में सहभागिता निभाने वाले 5 सफाई मित्र कमल, रितेश,सोनपाल, बाबू, तथा पन्ना लाल इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा रिदा  द्धारा वेस्टीज कूड़े पर बनाई गई उत्कृष्ट कलाकृति कलाकृति बनाए जाने पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र पत्र देकर उत्साह वर्धन एवं सम्मानित किया गया।c21acedd 1743 4d53 b258 29c5d1193392इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य  फराज वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहाक,अब्दुल फरीद,कमर जमशेद,विपिन कुमार उर्फ लवली,खुर्शीद अहमद,कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सहित अनेक पालिका कर्मी एवं संभ्रांत लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमर जमशेद ने किया तथा वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहक ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कियाl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper