सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन स्कूली बच्चों को अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ।
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन स्कूली बच्चों को अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ।
अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 सफाई मित्र तथा एक उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सहसवान नगर पालिका परिषद द्धारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुन चक्रण तथा प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य को लेकर नगर में पांच दिवसीय चलाए जा रहे बृहद वृहद जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन एक विधालय में बच्चों एवं स्टाफ को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ग्रहण कराई गई तथा बाजार में व्यापारियों को फैला वितरण करने के साथ ही कूड़ा संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने मे सहभागिता निभाने वाले 5 सफाई मित्रों सहित वेस्टिज पुणे पर उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाली एक स्कूली छात्रा सहित छह लोगों को सम्मानित किया गयाl
ज्ञात रहे केंद्र सरकार द्धारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके चलते सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण तथा प्रतिबंधों को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य को लेकर नगर में बीते 29 जून से 3 जुलाई तक बृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतिम दिन अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने नगर के मीरा साहब अली मजार के पास स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों तथा स्टाफ को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई साथ ही साथ उन से अनुरोध किया। कि वह खुद तो सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे परंतु अपने परिचित रिश्तेदारों पड़ोसियों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें के लिए जागरूक करेंगे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी भी देंगे।
अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया वही वृद्ध जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन बाजार विल्सनगंज के व्यापारियों को निशुल्क थैला बैग का वितरण किया तथा वही नगर के कूड़ा संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने में सहभागिता निभाने वाले 5 सफाई मित्र कमल, रितेश,सोनपाल, बाबू, तथा पन्ना लाल इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा रिदा द्धारा वेस्टीज कूड़े पर बनाई गई उत्कृष्ट कलाकृति कलाकृति बनाए जाने पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र पत्र देकर उत्साह वर्धन एवं सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य फराज वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहाक,अब्दुल फरीद,कमर जमशेद,विपिन कुमार उर्फ लवली,खुर्शीद अहमद,कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सहित अनेक पालिका कर्मी एवं संभ्रांत लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमर जमशेद ने किया तथा वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाहक ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कियाl