Trending Newsउत्तर प्रदेश

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र मे आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया छापामारी,

टीम ने छापेमारी के दौरान 80 लीटर कच्ची शराब की बरामद, व पांच तस्करों को किया गिरफ्तार,

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र मे आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया छापामारी,

टीम ने छापेमारी के दौरान 80 लीटर कच्ची शराब की बरामद, व पांच तस्करों को किया गिरफ्तार,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ।आबकारी विभाग की टीम ने फैजगंज क्षेत्र में अभियान चलाकर कच्ची शराब की धरपकड़ की। टीम ने 80 लीटर कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन के साथ पांच आरोपियों को गिफ्तार किया। टीम की ओर से आरोपियों के खिलाफ फैजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा टीम ने क्षेत्र की अंग्रेजी, देसी व बीयर की दुकानों पर जाकर चेकिंग की।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक बिसौली सुनील कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक दातागंज प्रकाश कुमार ने पुलिस के साथ क्षेत्र में छापेमारी की। संयुक्त टीम ने पहले अंग्रेजी, देसी, बीयर की दुकानों पर पहुंचकर वहां चेकिंग की। कई दुकानों पर गोपनीय खरीद करायी। साथ ही दुकान पर उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया गया। पॉस मशीन से बिक्री होने का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टीम ने गांव सैडोला, ओरछी, सुरैनी, बेहटा, मुड़िया आदि इलाकों में जाकर कच्ची शराब बनाने वालों के यहां दबिश दी। जहां 80 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper