इंजन की पुली टूटकर बालिका के सिर में लगी,बालिका का फटा सिर, मौके पर ही बालिका की हुई दर्दनांक मौंत, परिवार में मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनन्या का सिर देखने लायक भी नहीं बचा था।
इंजन की पुली टूटकर बालिका के सिर में लगी,बालिका का फटा सिर, मौके पर ही बालिका की हुई दर्दनांक मौंत, परिवार में मचा कोहराम
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
उझानी। खेत में सिंचाई के दौरान सोमवार शाम डीजल इंजन की पुली (व्हील) टूटकर छह साल की अनन्या को लग गई। पुली उसके सिर में लगी, जिससे अनन्या का सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक घंटे बाद उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई है।
मृतका अनन्या कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू निवासी वीरभान सिंह की बेटी थी। सोमवार शाम को वह घर से पानी के लिए हैंडपंप पर गई थी। हैंडपंप के पास ही गांव के लालमन साहू का इंजन चल रहा था। इंजन आबादी के पास ही लगा था। उससे लालमन के खेत में सिंचाई की जा रही थी। अचानक ही इंजन की पुली टूट गई और हैंडपंप पर मौजूद अनन्या के सिर में तेजी से जा लगी। उसका सिर फट गया। हादसे के बाद इंजन बमुश्किल बंद हो पाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनन्या का सिर देखने लायक भी नहीं बचा था। हादसे के बाद इंजन मालिक के पैरोकारों ने मृतका के परिजनों से बात कर उन्हें पुलिस कार्रवाई से दूर रहने के लिए रजामंद कर लिया। काफी देर तक पसोपेश के बीच मृतका के घरवाले शव लेकर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए निकल पड़े।
इधर, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली में दहेमू से ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। फिर भी हकीकत का पता कराया जाएगा। हादसा हुआ है तो ऐसा भी संभव है कि मृतका पक्ष के लोग कार्रवाई नहीं चाहते हों।