Uttar Pradesh

पुलिस से पीड़ित ड्राईवर ने थाना कोतवाली परिसर में आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, 

पुलिस उपरोक्त अपराध पंजीकृत होने के उपरांत पीड़ित परिजनों पर मुकदमे में फैसला कराने के लिए दबाव बना रही थी।

पुलिस से पीड़ित ड्राईवर ने थाना कोतवाली परिसर में आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास,

पुलिस उपरोक्त अपराध पंजीकृत होने के उपरांत पीड़ित परिजनों पर मुकदमे में फैसला कराने के लिए दबाव बना रही थी।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान| एक माह से थाना कोतवाली पुलिस द्धारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान ड्राइवर ने थाना कोतवाली के मुख्य द्धार के सामने अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जबकि परिजनों का आरोप है। थाना कोतवाली के क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ ड्राइवर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है पीड़ित को तत्काल सीएचसी सहसवान ले जाया गया जहां गंभीर हालत होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया पीड़ित के परिजनों ने एंबुलेंस वाहन को रोककर नाराजगी प्रकट की तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की घटना से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ हैI

3e1163c1 c15b 400a 8132 74854672f02a
ज्ञात रहे पीड़ित के परिजनों ने थाना कोतवाली में 10 जनवरी को ग्राम के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बकरी हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी परंतु पुलिस ने नामजद रिपोर्ट में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को समाप्त कर दिया वही उपरोक्त मामले के नामजद अभियुक्तों ने कुछ दिन बाद पीड़ित परिजनों के एक विवाहिता महिला सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 326 इत्यादि में नामजद झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस उपरोक्त अपराध पंजीकृत होने के उपरांत पीड़ित परिजनों पर मुकदमे में फैसला कराने के लिए दबाव बना रही थी।abcc702f 6ea0 48e0 a1c0 b5e0e29ceb60आरोप है।कि क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिजनों के कई लोगों को बुलाकर मारपीट की तथा जमकर धन उगाही की तथा कहा कि अगर उपरोक्त मुकदमे में आपने समझौता नहीं किया तो दर्जनों मुकदमे लिखकर सभी भाइयों को जेल भेज दिया जाएगाI98d62709 ca4a 4665 acc7 3c39c568095cमिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के भाई अजीतपाल उर्फ नेकसू ग्राम केसों की मड़ैया थाना कोतवाली सहसवान ने जानकारी देते हुए बताया की थाना कोतवाली पुलिस की क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने मेरे भाई श्रीपाल पुत्र शिवराज उम्र 35 वर्ष को मोबाइल से कॉल करके थाना कोतवाली बुलाया तथा कहा कि उपरोक्त मामले में महेश विक्रम पृथ्वीराज जोगिंदर आदि से अपना फैसला कर ले अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें आरोप है। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने उपरोक्त श्रीपाल से छोड़ने के बदले रुपए की मांग की जिस पर श्रीपाल ने इंकार कर दिया सब क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से मेरे भाई श्रीपाल को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी तथा उसे जान से मार देने का प्रयास किया मामले की जानकारी मिलने पर काफी तादाद में परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए पीड़ित को लेकर सीएससी सहसवान पहुंचे जहां श्रीपाल की हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस भेज दिया गया अजीत पाल ने इस पर क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाया कि मेरा भाई श्रीपाल गाड़ी चलाता है। उपरोक्त ने मोबाइल से फोन करके थाना कोतवाली बुलाया मेरा भाई श्रीपाल थाना कोतवाली के सामने गाड़ी खड़ी करके क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर के पास पहुंचा जहां उपरोक्त ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से मेरे भाई की आग जलाकर मारने का काम कियाI

पीड़ित के भाई अजीत पाल ने जानकारी देते हुए बताया 10 जनवरी को ही घटना के नामजद अभियुक्तों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है सत्तारूढ़ पार्टी के नेता उनकी मदद कर रहे हैं इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल आईजीआरएस एवं 112 पर भी की थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आरोप है सर्किल के एक बड़े अधिकारी ने भी मामले को रफा-दफा करने के लिए भारी दबाव भी बनायाI श्रीपाल के साथ थाना कोतवाली में हुई आगजनी की घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button