NationalUttar Pradesh

UP police : सहसवान पुलिस से आहत कोतवाली परिसर में आग लगाने वाले ड्राइवर की दिल्ली में मौत

परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों ने पुलिसे की बढ़ाई चौकसी

थाना कोतवाली परिसर में डीजल छिड़ककर आत्महत्या करने वाले श्रीपाल ड्राइवर ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

 

परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों ने पुलिसे की बढ़ाई चौकसी

समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

सहसवान पुलिस उत्पीड़न के शिकार ड्राइवर युवक द्वारा 6 फरवरी को थाना कोतवाली परिसर में डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले ड्राइवर युवक ने 14 दिन बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में तड़के सुबह अंतिम सांस ली इससे पूर्व गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर युवक को 3 मेडिकल कॉलेजों में उपचार किया गया परंतु लाभ नहीं पहुंचा बरेली के ईशान हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा पीड़ित युवक की हालत में सुधार ना होने पर हाथ खड़े कर लिए परिजनों को किसी बड़े हायर हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी जिस पर परिजन पीड़ित एंबुलेंस के माध्यम से बीती रात दिल्ली ले गए

जहां सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उपचार चल रहा था ड्राइवर युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ड्राइवर युवक अपने पीछे पत्नी वाह 4 बालिकाओं को रोता बिलखते छोड़ गया है पत्नी जहां दहाड़े मार-मार कर रो रही है वही वृद्ध नेत्रहीन पिता सुबक सुबक कर रो रहा है I

IMG 20230219 WA0069

गौरतलब है थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केसों की मडिया निवासी शिवराज के पुत्र श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय ना दिलाई जानी बल्कि परिजनों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार बुलाकर उत्पीड़न करने तथा धनु उगाई से परेशान श्रीपाल ड्राइवर 35 वर्ष ने 6 फरवरी को पुलिस द्वारा मोबाइल के माध्यम से बुलाई जाने के उपरांत मारपीट एवं उत्पीड़न किया जिससे क्षुब्ध होकर श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली परिसर में

अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली आग लगते ही श्रीपाल ड्राइवर धू धू करके जलने लगा

 जब श्रीपाल ड्राइवर धू धू करके जल रहा था

अप थाना कोतवाली पुलिस ने हड़कंप मच गया पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे जैसे तैसे एक उपनिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से श्रीपाल को कंबल प्रकार आग बुझाते हुए तत्काल सीएचसी सहसवान पहुंचाया तब तक श्रीपाल 70% से अधिक जलकर घायल हो चुका था सीएचसी के चिकित्सक ने श्रीपाल ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया श्रीपाल ड्राइवर की हालत गिरती देख राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी परिजनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी

IMG 20230219 WA0066

 परिजन श्रीपाल ड्राइवर को 7 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां श्रीपाल ड्राइवर के मजिस्ट्रेट द्वारा बयान रिकॉर्ड किए

 

गए बयान में श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली पुलिस पर उत्पीड़न करने बाद धन उगाही करने के खुलेआम आरोप लगाए राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई के चिकित्सकों द्वारा भी श्रीपाल ड्राइवर की गिरती हालत को देखकर किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी परिजन 7 तारीख को ही रात में 4:00 बजे के लगभग बरेली ईशान हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस के द्वारा रवाना हो गए जहां उन्होंने 8:00 8 तारीख को श्रीपाल ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 10 दिन के उपचार के दौरान गले दोनों हाथों तथा कमर इत्यादि नाजुक अंगों का चार ऑपरेशन किए

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

परंतु ड्राइवर श्रीपाल की हालत दिन पर दिन नाजुक होते देखकर ईशान हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी परिजनों को ड्राइवर श्रीपाल को  जाने की सलाह दी जिस पर परिजन 18 तारीख को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में एंबुलेंस द्वारा ले जाने के उपरांत भर्ती करा दिया चिकित्सकों की टीम ने श्रीपाल ड्राइवर का उपचार करना प्रारंभ कर दिया परंतु भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था श्रीपाल ड्राइवर ने सफदरजंग हॉस्पिटल में रविवार की सुबह 6:00 बजे अंतिम सांस ली श्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे ही ग्राम एवं परिवारजनों को मिली दहाड़ मार कर रोने लगे I

IMG 20230219 WA0071
ड्राइवर श्रीपाल की मौत की खबर जैसे ही उसकी पत्नी गीता को मिली

वह अपने मासूम चारों बालिकाओं को लेकर दहाड़ मार कर रोने लगी 60 वर्षीय नेत्रहीन पिता शिवराज भी पुत्र श्रीपाल ड्राइवर की मौत को सुनकर सुबह-सुबह कर रोने लगे श्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे जैसे फैलती गई लोगों का हुजूम व उनके रिश्तेदार मातम पूसी के लिए श्रीपाल के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचने शुरू हो गए श्रीपाल अपने पीछे पत्नी गीता चार पुत्री शिवानी 13 वर्ष गौरी 12 वर्ष डोली 10 वर्ष मोहनी 3 वर्ष अनाथ कर गए श्रीपाल अपने पिता शिवराज की दूसरे नंबर की संतान थे उनके पांच भाई दो बहने सभी विवाहित हैं श्रीपाल को गाड़ी चलाने का बहुत शौक था वह बचपन से ही गाड़ी चलाने में अभ्यस्त हो गए थे

PM Kisan

उन्होंने पिकअप वैन यूपी 24t 5283 ले रखी थी जो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन थी जिससे वह अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे थे घटना दिवस 6 फरवरी से 1 दिन पूर्व श्रीपाल ड्राइवर सहसवान से भाड़ा लेकर जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर गए थे जहां से वह 2:00 बजे के लगभग सहसवान को रवाना हो गए इसी बीच थाना कोतवाली सहसवान से उनके मोबाइल पर कॉल पहुंची थाना कोतवाली सहसवान आकर अपने बयान दर्ज कराइए बताया जाता है श्रीपाल ड्राइवर कोतवाली सहसवान से पहुंची मोबाइल कॉल पर ही 5:30 बजे के लगभग थाना कोतवाली सहसवान गाड़ी लेकर पहुंच गए और सीधे थाने के बाहर गाड़ी खड़ी करके थाना कोतवाली में प्रवेश कर गए आरोप है

Installation meter

थाना कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की तथा रुपयों की मांग की आरोप यह भी है 9 जनवरी को हुई घटना के प्रतिवादी गण भी उस समय थाना कोतवाली में मौजूद थे उनके सामने ही पुलिस कर्मियों द्वारा श्रीपाल की पिटाई हो जाने से क्षुब्ध श्री पाल ड्राइवर ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों से कहा कि वह गाड़ी से पैसे लाकर देते हैं गाड़ी से पैसे निकालने का बहाना लेकर पहुंचे श्रीपाल ड्राइवर ने गाड़ी से डीजल निकालकर थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर सड़क पर अपने को आग के हवाले कर दिया पल भर में ही श्रीपाल 70% से अधिक जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया I

IMG 20230219 WA0067
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह को 8 फरवरी को निलंबित करते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक देहात को सौंप दी अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा 6 फरवरी को रात में ही थाना कोतवाली परिसर पहुंचे और अधीनस्थों के बयान दर्ज किए I
श्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली पुलिस प्रशासन ने भी मामले की नजाकत को देखते हुए सहसवान सर्किल क्षेत्र की पुलिस को भी बुलाकर सक्रिय कर दिया तथा क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए I
मृतक श्रीपाल ड्राइवर के भाई कुंवर पाल ने सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली से मोबाइल पर बात करते हुए बताया कि उसके भाई श्रीपाल ड्राइवर ने तड़के सुबह 6:00 बजे अंतिम सांस ली इससे पूर्व 18 फरवरी को ईशान हॉस्पिटल में सुबह 8:00 बजे के लगभग श्रीपाल ने कहा कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है

IMG 20230219 WA0070

मैं उसे घर लेकर चलें परंतु हम लोग श्रीपाल को उपचार वास्ते एंबुलेंस के माध्यम से सफदरजंग हॉस्पिटल ले आए जहां हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने उपचार प्रारंभ कर दिया परंतु भगवान को तो कुछ और मंजूर था गोपाल ने बताया श्रीपाल के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को अपराहन में होने के उपरांत शव को घर लाया जाएगा I

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button