जिलाधिकारी ने जनपद की 3 तहसीलों के 7 लेखपालों को जनहित में इधर-उधर किया स्थानांतरित।
जिलाधिकारी ने जनपद की 3 तहसीलों के 7 लेखपालों को जनहित में इधर-उधर किया स्थानांतरित।जयकिशन सैनी
बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जनपद में चल रही स्थानांतरण एक्सप्रेस को बढ़ावा देते हुए जनहित में जनपद की तीन तहसीलों से 7 लेखपालों को इधर-उधर तहसीलों में स्थानांतरित किया है। स्थानांतरित हुए लेखपालों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए हैंl
जिलाधिकारी दीपा रंजन के द्धारा जनपद बदायूं में तहसील बिल्सी में तैनात लेखपाल विजेंदर सिंह को दातागंज तहसील रजनीश कुमार को दातागंज से सहसवान तहसील सुमित कुमार सिंह को दातागंज तहसील तथा सहसवान तहसील से कमल सिंह सुरेंद्र कुमार सिंह यादव बिल्सी तहसील दातागंज तहसील से राम अवतार सिंह को बिल्सी तहसील तथा दातागंज से राजीव कुमार गुप्ता को बिल्सी तहसील स्थानांतरित किया है।
जिलाधिकारी ने स्थानांतरित किए गए लेखपालों को संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं। कि वह उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दें। तथा स्थानांतरित हुए लेखपालों को निर्देश दिए हैं। कि वह स्थानांतरित हुई तहसीलों में योगदान आख्या प्रस्तुत करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह स्थानांतरण जनहित में किए गए हैं। बिल्सी तहसील से एक दातागंज तहसील से तीन तथा सहसवान तहसील से 3 लेखपालों को स्थानांतरित किया गया है। जबकि बिल्सी तहसील के लिए 3 लेखपाल दातागंज तहसील के लिए तीन लेखपाल तथा सहसवान तहसील के लिए मात्र एक लेखपाल स्थानांतरित किया गया हैl