लेखपाल की कार्यप्रणाली से संबंधित मांगी गई सूचनाओं का ब्यौरा 2 माह बाद भी नहीं मिला
The details of the sought information related to the functioning of the Accountant were not received even after 2 months.

सूचना अधिकार के अंतर्गत बड़ौली सागरपुर पर तैनात लेखपाल की कार्यप्रणाली से संबंधित मांगी गई सूचनाओं का ब्यौरा 2 माह बाद भी नहीं मिला ग्रामीणों ने अपीलीय अधिकारी जिला अधिकारी को पत्र भेजकर सूचना दिलवाए जाने की की मांग
ISRO ने एक बार फिर रचा इतिहास, 36 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च
सहसवान ( बदायूं) सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का उपरोक्त चंद लाइने सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम बडोली सागरपुर पर तैनात लेखपाल शशिकांत शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं क्षेत्र के दर्जनों लोगों तथा डेढ़ दर्जन से ज्यादा शपथ कर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को दी गई शिकायत के बावजूद आला अफसरों द्वारा ठंडे बस्ते में डाल देने के बाद ग्राम के ही तेजराम पुत्र प्रेम सिंह द्वारा सूचना अधिकार नियम के तहत 2 माह पूर्व जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सहसवान से मांगी गई सूचनाओं के ना मिलने पर प्रथम अपीलीय जन सूचना अधिकारी जिला अधिकारी बदायूं को शिकायत प्रेषित करते हुए जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सहसवान से दिलवाए जाने की मांग की है l
ग्राम बडोली सागरपुर निवासी तेजराम पुत्र प्रेम सिंह ने जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सहसवान को 30 जनवरी को सूचना अधिकार के अंतर्गत अलग-अलग ग्राम में तैनात लेखपाल शशीकांत शर्मा की कार्यशैली वाह शासन द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं में चयनित किए गए लोगों की सूची तथा ग्राम में दर्जनों अवशेष पड़ी विरासत दर्ज ना होने पात्र लोगों को शीत से बचाव हेतु अपात्रों को वितरित किए गए कंबल की सूची के अलावा ग्राम में लेखपाल द्वारा भ्रमण पंजिका तथा दर्जनों धनाढ्य जिमीदार किसानों के आय प्रमाण पत्र के आवेदन में बड़े पैमाने पर की गई हेरा फेरी मैं आय प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व आवेदन कर्ता के आय प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट की छाया प्रति सहित एक सूचना अधिकार पत्र में 9 सूचनाएं तथा दूसरे अधिकार पत्र में छह सूचनाएं अलग-अलग मांगी गई हैं परंतु जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सहसवान द्वारा 2 माह बाद भी आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके बाद आवेदक तेजराम ने अपीलीय जन सूचना अधिकारी जिला अधिकारी बदायूं को पत्र प्रेषित करते हुए जन सूचना अधिकारी तहसीलदार सहसवान को दो अलग-अलग 30 जनवरी को मांगी गई सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है l
हरियाणा से भागकर आए प्रेमी युगल को बदायूँ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से पकड़ा,
इससे पूर्व ग्राम बरौली सागरपुर पर तैनात लेखपाल शशीकांत शर्मा द्वारा शासन की योजनाओं में चयन करने के नाम पर वसूली जा रही सुविधा शुल्क की डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बदायूं को शपथ पत्र देकर लेखपाल पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है वही सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आइजीआरएस के अलावा मंडलायुक्त जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तथा तहसील समाधान देशों में भी शिकायत करते हुए ग्राम बरौली सागरपुर पर तैनात लेखपाल शशिकांत शर्मा की कार्यप्रणाली की जांच कराए जाने की मांग की है l
इस बाबत तहसीलदार शर्म नानंद से मोबाइल पर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की I