अत्यंत दुखदउत्तर प्रदेश

डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। काटा हंगामा। नवजात सकुशल।

डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। काटा हंगामा। नवजात सकुशल।

जयकिशन सैनी

बदायूं। जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि लोगों के समझाने पर परिजन शव लेकर चले गए। गनीमत की बात यह रही कि प्रसूता का नवजात सकुशल है।
थाना सिविल लाइंस इलाके के बुधवाई गांव निवासी विनीत की पत्नी शिवानी (25) को प्रसव पीड़ा होने पर उसे जिला महिला अस्पताल लाया गया। यहां आपरेशन के बाद उसने बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि स्टाफ ने आपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे तो परिवार वालों ने किसी तरह बंदोबस्त करके यह रकम जुटाई और स्टाफ को दे दी। परिवार वालों के मुताबिक आपरेशन के बाद प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि इसके बाद स्टाफ का कोई भी व्यक्ति उसे देखने नहीं पहुंचा। तभी उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी। परिजनों ने स्टाफ को सूचना भी दी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। जबकि कुछ देर बाद डाक्टर पहुंची और विवाहिता को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने शुरूआत में वहां जमकर हंगामा किया और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। जबकि बाद में वहां मौजूद तीमारदारों ने उन्हें समझाया तो वे शव लेकर घर चले गए। सीएमएस डा.रेखा रानी ने बताया कि महिला की हालत ज्यादा बिगड़ रही थी। इसलिए उसे तुरंत रेफर कर दिया गया। 20 हजार रुपये वसूलने के आरोप की जांच कराई जाएगी। जांच कराने के उपरांत कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper