युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव, बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है मामला,

युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव, बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है मामला,
बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हालांकि उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि युवक सफर करने के दौरान शायद ट्रेन से गिर गया था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के जिलों में शव के फोटो भेजे हैं।
यह हादसा सोमवार सुबह का बताया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर के नजदीक सुबह के समय कुछ लोगों ने करीब 25 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। कुछ ही देर में गांव के तमाम लोग भी पहुंच गए। उन्होंने युवक का शव देखकर बिसौली कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिससे दबतोरी चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह वहां आ गए। उन्होंने घटनास्थल पर मामले की छानबीन करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि युवक स्थानीय प्रतीत नहीं रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह के समय या फिर रात के समय कोई ट्रेन इधर से गुजर रही होगी। तभी युवक उससे गिर गया और पटरी पर आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास कोई ऐसा सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया है।