उत्तर प्रदेश

तालाब मे उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या आशंका, पुलिस ने पीएम को भेजा शव,

तालाब मे उतराता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या आशंका, पुलिस ने पीएम को भेजा शव,

 जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं| तालाब में मछली पकड़ने गया युवक डूब गया। शनिवार को तीसरे दिन उसका शव तालाब में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस डूबने से मौत का शक जता रही है। जबकि परिवार वालों हत्या की आशंका जाहिर की है।

फैजगंज बेहटा कस्बा के वार्ड संख्या-6 निवासी अतर सिंह (28) 13 अक्टूबर की रात मछली पकड़ने जाने की बात परिजनों से कहकर घर से निकला था। बताया जाता है कि अतर सिंह शराब के नशे में धुत था और गांव के तालाब की ओर गया था। वह रात भर घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने सुबह उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गांव वालों समेत परिचितों और रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी लिखाने की तैयारी की थे, लेकिन इसी बीच गांव के तालाब में एक शव पानी में उतराता हुआ मिला। आशंकित परिजन वहां पहुंचे तो पुलिस भी मौजूद थी और शव को निकाला गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त अतर सिंह के रूप में की। इस पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper