गंगा में उतराता मिला संभल के युवक का शव
गजरौला(अमरोहा)। वृद्ध के अंतिम संस्कार करने के बाद तिगरी में गंगा में डूबे संभल के युवक का शव बरामद हो गया। परिजजन शव लेकर लौट गए।
बता दें कि संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगला खाकम निवासी नरेश नाथ (35) पुत्र राजेंद्रनाथ के ददिया ससुर का शनिवार को निधन हो गया। परिजन और रिश्तेदार शनिवार दोपहर दो बजे तिगरी गंगा किनारे श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने के लिए आए थे। दाह संस्कार करने के बाद नरेश नाथ अपने भाई राहुल, बहनोई विपिन नाथ व अन्य परिजनों के साथ गंगा में नहाने लगा। इस बीच नरेश नाथ व तीन लोग नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
तीनों को डूबते देख अंतिम संस्कार करने आए लोगों ने शोर मचाया। खुद भी उसे बचाने के प्रयास में जुट गए। डूबने की जानकारी मिलने पर गांव के गोताखोर दौड़ पड़े। उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी। दो लोगों को मशक्कत के बाद बचा लिया, लेकिन नरेश नाथ का पता नहीं चला। रविवार को थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि गंगा में डूबे नरेश नाथ का शव बरामद हो गया है। परिजन बगैर कार्रवाई के ही शव लेकर लौट गए हैं।