कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, पुलिस को बिना सूचना दिए घरवालों ने कर दी अंत्येष्टि, जांच में जुटी पुलिस-
जांच में जुटी पुलिस-
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, पुलिस को बिना सूचना दिए घरवालों ने कर दी अंत्येष्टि, जांच में जुटी पुलिस-
बदायूं| कादरचौक थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव रविवार की रात करीब दो बजे गांव के खाली मकान में फंदे से लटके मिले। दोनों के परिवार वालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की।कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव धनूपुरा में प्रेमी युगल ने फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में इसकी चर्चाएं तेज हुईं तो युवती के परिजनों ने उस पर घर से निकलने को बंदिश लगा दीं। रविवार की देर शाम से ही दोनों लापता हो गए।
परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार:- युवक और युवती के परिजन उनकी तलाश में निकले तो रात करीब दो बजे गांव में ही खाली मकान में उनके शव लटके मिले। इसके बाद दोनों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों की अंत्येष्टि कर दी। गांव वालों की सूचना पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस गांव में पहुंची।
पुलिस ने दोनों की मौत के बारे में जानकारी जुटाई। दोनों के परिजनों ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमी युगल बालिग बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के घरवालों ने रात में ही शवों को अंतिम संस्कार कर दिया।