दंपती ने डेढ़ लाख रूपये में बेच दिया नवजात, शेष रूपये न मिलने पर रच डाली ऐसी साजिश की पुलिस भी हुई हैरान
दंपती ने डेढ़ लाख रूपये में बेच दिया नवजात, शेष रूपये न मिलने पर रच डाली ऐसी साजिश की पुलिस भी हुई हैरान
बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चा बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह महिला का छठवां बेटा था। गांव के ही दो लोगों ने बच्चे को डेढ़ लाख में बेच दिया था, जिसमें एक लाख रुपये दंपती के खाते में आ गए थे। 25 जनवरी को एक महिला की आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी हुई थी। यह महिला का छठा बेटा था।
बताते हैं कि महिला छुट्टी कराने के बाद घर चली गई। उसके गांव के दो लोगों ने महिला का बेटा डेढ़ लाख में बेच दिया। एक लाख रुपये खाते में आ गए और शेष रुपये नहीं मिले। इसके अलावा कुछ रुपये दलाल ने ले लिए। इसकी जानकारी पर दंपती ने बच्चे के अपहरण का आरोप लगा दिया। जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन तो पता चला कि बच्चा 27 जनवरी को ही दे दिया गया था। बच्चे को मुरादाबाद के एक दंपती को बेचा गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।