(सिपाही पर दबंगई पड़ी भारी) बदायूं लावेला चौक पर कार सवार दंपति को पीटने वाले सिपाही को आक्रोशित भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
(सिपाही पर दबंगई पड़ी भारी) बदायूं लावेला चौक पर कार सवार दंपति को पीटने वाले सिपाही को आक्रोशित भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
बदायूं। शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा लावेला चौक पर सिपाही ने बवाल खड़ा कर दिया। लावेला चौक पर सोमवार की शाम को डयूटी कर रहे एक सिपाही ने कार रोकते ही उसमें सवार दंपति को पीट डाला। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित भीड़ ने सिपाही को दौड़ाकर मारपीट शुरू कर दीए गनीमत रही कि सिपाही मौका पाकर फरार हो गया। यहां मौजूद होमगार्ड को लोगों ने पीट दिया। कार चालक पत्नी व भीड़ के साथ सिविल लाइंस थाने में पहुंचकर तहरीर दी है।
मामला शहर के लावेला चौक का है। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव नागर निवासी अनुज कुमार के बेटे की हालत खराब होने पर उसको लावेला के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम करीब सात बजे अनुज अपनी पत्नी के साथ लावेला चौक पर गाड़ी खडा कर रहे थे। इसी दौरान एक सिपाही हाथ में डंडा लेकर गाडी के पास पहुंचा और कार सवार दंपति को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहं लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। मामला समझते ही लोगों की भीड़ सिपाही को पकड़कर पीटने लगी लेकिन वे मौका पाकर भाग निकला। वहीं मौजूद होमगार्ड को भीड़ ने पीट दिया। वही भीड़ रोडवेज चौकी तक आरोपी सिपाही की तलाश में भीड़ पहुंच गयी लेकिन सिपाही नहीं मिला। पीडित दंपति लोगों की भीड़ के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंची और तहरीर देकर आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नागर निवासी अनुज अपनी पत्नी के साथ बीमार बच्चे को दवा दिलाने शहर में आए थे। लावेला चौक के पास वह अपनी कार से गुजर रहे थे। इस दौरान चौक पर खड़े सिपाही को कार की हल्की साइड लग गई। सिपाही ने कार में हाथ मारकर उसको रुकवा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही उस समय शराब के नशे में था। अनुज ने उससे कहा कि उसका बच्चा बीमार है वह जल्दबाजी में उसको अस्पताल ले जा रहा है। इसके बाद भी सिपाही उसको कार से नीचे खींचने लगा। अनुज ने सिपाही से काफी मिन्नत की, लेकिन वह नहीं माना। उसने कार से अनुज को नीचे उतार लिया। अनुज की पत्नी ने भी बीमार बच्चे की दुहाई दी, लेकिन सिपाही पूरी दबंगई पर उतारू हो गया। इसके बाद वह अनुज को पीटने लगा।
बेरहमी से पिटाई होते देख अनुज की पत्नी ने मौके पर खड़े लोगों से कहा कि उसका बच्चा बहुत बीमार है इसके बाद भी सिपाही उसके पति को पीट रहा है। सिपाही ने जैसे ही महिला को धक्का दिया कि आक्रोशित भीड़ ने सिपाही को जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला जानकारी में है। उस समय किस थाने का कौन सिपाही ड्यूटी पर था, जिससे घटना हुई, उसका पता लगा रहे हैँ।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:- सिविल लाइंस थाना इस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। सिपाही कौन है इसकी तलाश की जा रही है। इस तरह का व्यवहार पुलिस नहीं कर सकती अगर की है तो जांच मे दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई करायी जायेगी।