करंट से झुलसे युवक की हालत नाजुक
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
हसनपुर नगर में ट्रांसफार्मर का तार ठीक करते वक्त करंट से झुलसे युवक की हालत नाजुक है। निजी अस्पताल में उपचार जारी है। थाना सैदनगली के गांव पहाड़पुर बक्काल निवासी बब्बू थाना रहरा क्षेत्र के गांव बुरावली के बिजलीघर पर लाइनमैन के सहायक के रूप में कार्य करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह दौलतपुर कला में ट्रांसफार्मर का तार ठीक कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। बब्बू जमीन पर आकर गिरा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिजलीघर से लाइनमैन मौके पर पहुंचे और परिजनों को खबर की।
झुलसी हालत में बब्बू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। दावा किया जा रहा है कि बब्बू ने बिजलीघर से शटडाउन लिया था। अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। परिजन बब्बू की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। अवर अभियंता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।